ह॔स फाउंडेशन की संस्थापक माता श्री मंगला जी व भोले जी महाराज की प्रेरणा से पौडी कोतवाली में दिया गया राशन
शिवाली कोटदार। देश व उत्तराखंड के गाँव गाँव कोरोना की दूसरी लहरी से जूझ रहे है।इस महामारी के अवसर पर प्रदेश सरकार एवं कई सामाजिक संस्थाएं आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं।
साथ ही प्रशासन स्वास्थ्य विभाग रात दिन एक कर के इस महामारी को मात देने में लगा हुआ है। ज्ञात हो हंस फाउंडेशन देश के कई प्रदेशों में इस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य उपकरण साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है ।
प्रदेश मे कोरोना महामारी और लौकडाउन के चलते मित्र पुलिस द्वारा गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिये चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमारी पी० रेणुका देवी के निर्देश पर पौडी़ कोतवाली में स्थापित कम्युनिटी बास्केट मे श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी की प्रेरणा से पदमेन्द्र सिह बिष्ट प्रभारी हंस फाउंडेशन और दुबई व्यवसायी चांद मौलाबक्स के द्वारा गरीब असहाय लोंगों के लिये 45 बैग राशन के पौडी कोतवाली पुलिस को उपलब्ध कराए गये,
जिसमे ढाई क्विंटल चावल, ढाई क्विंटल आटा, 45 किलो दाल, 45 किलो चीनी, 45 लीटर सरसों का तेल और 45 किलो नमक, चाय, मसाले आदि अन्य सामान शामिल है। पौडी कोतवाल विनोद गुसांई ने इस पुण्य कार्य के लिये भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी, पदमेन्द्र सिह बिष्ट व चांद मौलाबक्स का पुलिस अधीक्षक की ओर से धन्यवाद किया।