दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखण्ड में विमान सेवा दे रही कंपनियों को महाराज ने दी संवेदनशील होने की हिदायत

अमर संदेश,दिल्ली। विमान सेवा कंपनी(हेलीकॉप्टर) पर उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा की गयी दण्डात्मक कार्रवाई को जायज ठहराते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हेलीकॉप्टर सेवाओं को संवेदनशील होने की हिदायत दी है।
नयी दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आयोजित संवाद्दाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने, वर्तमान में उत्तराखण्ड में संचालित हो रहीं विभिन्न एविएशन सेवाओं(हेलीकॉप्टर सेवाओं) द्वारा यात्रियों के प्रति किये जा रहे उपेक्षापूर्ण व्यवहार की निंदा की। श्री महाराज ने सम्मेलन में मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनके वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद, उन्हें एक हेलिकॉप्टर सेवा ने उन्हें एक स्थान पर उतारा और बिना कुछ बताए वहॉ से अन्य जगह के लिए उड़ गया।चारधाम यात्रा मार्ग पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा अपने गेस्ट हाउसों में मॉसाहार परोसे जाने की खबर को उन्होंने अफवाह करार दिया, और इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की राय दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पार्टी हाईकमान चाहे तो उनकी धर्मपत्नी अमृता रावत लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। गौरतलब है कि श्रीमति रावत उत्तराखण्ड सरकार में काबीना मंत्री रह चुकी हैं।
श्री महाराज ने कहा कि वर्तमान यात्रा सत्र में लगभग 21 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा में ‘ाामिल होंगे। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा तथा उत्तराखण्ड मेंु पर्यटन विकास के मद्देनज़र, केंद्र सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के लिए 20 करोड़ रूपए व प्रसाद योजना हेतु पॉच करोड़ रूपए की धनराशि उत्तराखण्ड सराकार को दी जायेगी। श्री महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री विकास समीक्षा बैठक में केवल भाजपा विधायकों के ‘ामिल होने की खबर , कांग्रेसियों द्वारा फैलायी जा रही कोरी अफवाह है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में दलगत राजनीति से उपर उठते हुए ,उत्तराखण्ड विधानसभा के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
संपन्न संवाद्दाता सम्मेलन में अनेक मीडियाकर्मी एवं भाजपा के अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *