उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

उत्तराखंड की शान, उद्योग और समाज सेवा के प्रेरणास्रोत मनी ढोंढियाल का 70वां जन्मदिवस धूमधाम से सम्पन्न

Amar chand ,नई दिल्ली।बसंत कुंज स्थित ‘Salven Chef फार्म हाउस’ में कल उत्तराखंड मूल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं खेलप्रेमी श्री मनी ढोंढियाल  का 70वां जन्मदिन अत्यंत भव्यता और आत्मीयता के साथ मनाया गया।उनके ही “सैल्वन सैफ फार्म हाउस एंड़ बैंक्वट, बसंत कुंज, दिल्ली में मनाया गया।

इस खास अवसर पर देशभर के अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति, फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियाँ, दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर व एसीपीगण, वरिष्ठ प्रशासक (ब्यूरोक्रेट्स) तथा खेल और समाजसेवा से जुड़ी तमाम शख्सियतों ने समारोह में उपस्थित होकर ढोंढियाल जी को उनके लंबे, स्वस्थ और यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

श्री मनी ढोंढियाल, जो मूलतः देवभूमि उत्तराखंड के निवासी हैं, आज अपने सादे, विनम्र और जनकल्याणकारी जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न केवल उद्योग क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई, बल्कि खेल, समाज सेवा और युवाओं के मार्गदर्शन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनका जीवन दर्शन “साधारण बनकर असाधारण सेवा” का प्रतीक है। हर वर्ग के लोगों से आत्मीयता से जुड़ाव रखने वाले ढोंढियाल जी को समाज के हर हिस्से में समान आदर प्राप्त है। वे सदैव ज़रूरतमंदों के लिए तत्पर रहते हैं, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य अथवा युवाओं का भविष्य निर्माण।

उनके परम मित्र एवं फिल्म जगत से जुड़े समाजसेवी श्री मोहन सिंह रावत ने अमर संदेश को बताया कि “श्री मनी जी केवल एक उद्योगपति नहीं, बल्कि समाज का वो स्तंभ हैं, जो हर परिस्थिति में दूसरों के लिए खड़े रहते हैं। उनका 70वां जन्मदिन दरअसल उनके जीवन मूल्यों और समर्पण को सम्मान देने का दिन है।”

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सम्मान समारोह और आत्मीय संवाद के साथ सभी आमंत्रितों ने मणि जी के व्यक्तित्व और कार्यों को सराहा।

श्री मणि ढोंढियाल जी जैसे व्यक्तित्व समाज में प्रेरणा के स्रोत हैं – जो अपने कार्यों से न केवल राज्य बल्कि राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *