पत्रकारिता के क्षेत्र में सु-प्रसिद्ध ‘कुमाऊं केसरी’ सम्मान 2025 वरिष्ठ पत्रकार सी एम पपनैं को प्रदान किया गया
अमर चंद
दिल्ली/गदरपुर, (उधम सिंह नगर)। जन सरोकारों व विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ठ योगदान देने हेतु सम्मान स्वरूप प्रदान किए जाने वाला सु-विख्यात ‘कुमाऊं केसरी’, देवभूमि मिशन अवार्ड तथा देवभूमि आईकान अवार्ड 2025 का आयोजन बजाज कालेज ऑफ मैनेजमेंट गदरपुर (उधम सिंह नगर) में 4 अक्टूबर को कुमाऊं केसरी साप्ताहिक समाचार पत्र व महिलाओं के स्वास्थ क्षेत्र में सक्रिय अल्दा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया।
‘अमर सन्देश’ साप्ताहिक के साथ-साथ देश के विभिन्न राष्ट्रीय टीवी चैनलों व पत्र-पत्रिकाओं से विगत अनेक दशकों से जुड़े रहे सु-प्रसिद्ध पत्रकार सी एम पपनैं को जनपक्षीय पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट व निष्पक्ष पत्रकारिता करने हेतु ‘कुमाऊं केसरी’ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया सम्मान से नवाजा गया। 
विगत अनेक दशकों से प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न ज्वलंत विषयों व जन सरोकारों से जुड़े विषयो को आयोजित वार्ताओं व चर्चाओं में बेबाक तरीके से उठाने वाले सी एम पपनैं (चंद्रमोहन पपनैं) विगत पैंतीस वर्षो तक देश के शीर्ष समाचार पत्र समूह इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े रहे हैं। मीडिया यूनियन व राष्ट्रीय फेडरेशनों तथा खेल व हाउसिंग सोसाइटियों में अध्यक्ष व महासचिव के पदों का निर्वाह करते रहे हैं। देश की ख्यातिप्राप्त सांस्कृतिक संस्था पर्वतीय कला केंद्र दिल्ली के वर्तमान में अध्यक्ष हैं। भारत सरकार द्वारा पत्रकारों व अन्य मीडिया कर्मियों के लिए गठित वेतन आयोग कमेटी की सदस्य रही नेशनल फैडरेशन आफ न्यूज पेपर इम्प्लाइज के वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव पद पर आसीन हैं। एक दर्जन से भी अधिक पुस्तको के रचयिता हैं। आपकी पत्रकारिता व अन्य विषयों पर रचित पुस्तके विदेश मंत्रालय व हिंदी निदेशालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत होकर देश विदेश तक पहुंची हैं। आपके रचित अनेकों नाटकों का मंचन राष्ट्रीय स्तर पर मंचित किया जा चुका है। उत्तराखंड की अनेक जन सरोकारों से जुड़ी सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय तौर पर जुड़े रहे हैं। आपकी लेखन सक्रियता, निष्पक्ष समाचार संकलन पर आपको ‘कुमाऊं केसरी’ सम्मान 2025 से नवाजे जाने पर ‘अमर सन्देश’ मीडिया ग्रुप अपना भी सम्मान समझता है।
आयोजित सम्मान समारोह का श्रीगणेश मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख स्थानीय सीओ उत्तराखंड पुलिस वैभव सैनी, मनोज बिट्टू चेयर मैन नगर पालिका गदरपुर, डॉ पवन बजाज मैनेजिंग डायरेक्टर बजाज कॉलेज आफ मैनेजमैन्ट, पुलिस खेल अधिकारी व खेलों में अनेकों अंतरराष्ट्रीय मैडल जीत चुके मुकेश पाल, देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन महासचिव प्रदीप फुटेला इत्यादि के हाथों दीप प्रज्वलित कर व देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
विभिन्न विधाओं व कार्य क्षेत्रों में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अंचल व देश का नाम रोशन करने वाली विभूतियों मुकेश पाल, सलोनी जोशी (पूर्व मिसेज इंडिया), सिमरन कौर (पूर्व मिसेज नॉर्थ इंडिया),परवीन खान (सुप्रसिद्ध मॉडल) के साथ-साथ सी ओ वैभव सैनी, नटराज कला केंद्र हल्द्वानी की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना वंदना शर्मा, साहित्य कर्मी के पी सिंह ‘विकल’, समान सेवियों में क्रमशः मदन सिंह बिष्ट, अजय अग्रवाल, रवि सचदेवा, कश्मीर कंबोज, सतीश मुंजाल, मुन्नी भूसरी, शेरी, कमल गोस्वामी, भानु सुखदेव, मनोज बिट्टू (नगर पालिका अध्यक्ष), आर पी पाठक, सोनित योगी, लकी खान, लाल बादशाह, डॉ. प्रदीप योगी, अजय, रवि सचदेवा, विकास तनेजा, निशांत सिंघल, चंद्र खेरा, मुस्कान चावला, इत्यादि इत्यादि को शाल ओढ़ा कर, माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर देवभूमि मिशन अवार्ड तथा देवभूमि आईकान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के इस अवसर पर स्थानीय पुलिस विभाग सीओ द्वारा नशे पर अंकुश लगाने व बढ़ते साइबर अपराधों पर जागरूक रहने व नजर रखने पर तथा सुनित योगी व डॉ. प्रदीप योगी द्वारा योग के महत्व, मदन सिंह बिष्ट द्वारा जड़ी बूटियों के महत्व व उनके उपयोग से स्वास्थ लाभ पर ज्ञानवर्धक प्रकाश डाला गया। ऐले डांस अकादमी रुद्रपुर से जुड़ी बालिकाओं द्वारा प्रभावशाली नृत्य मंचित कर दर्शकों को हतप्रभ किया गया।
आयोजित सुप्रसिद्ध सम्मान समारोह का प्रभावशाली मंच संचालन राजेश अग्रवाल व मुस्कान चावला द्वारा बखूबी किया गया।