दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

हमारे पास विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की शक्ति है : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा ने  नागपुर (महाराष्ट्र) के हेडगेवार स्मृति स्थल के नजदीक पंडित सुरेश भट्ट सभागृह में आयोजित विदर्भ संभाग के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से एकजुट हो महाराष्ट्र में एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार के गठन का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी  और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं महाराष्ट्र की प्रभारी सुश्री सरोज पांडेय  के सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारीगण एवं हजारों हजार की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को  नितिन गडकरी  और सुश्री सरोज पांडेय जी ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं की संगठित शक्ति को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया। इससे पहले श्री नड्डा  के नागपुर पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और नागपुर एयरपोर्ट से दीक्षाभूमि तक बाईक रैली निकाली गई। इसके बाद उन्होंने दीक्षाभूमि पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यस्मृति को नमन किया। तत्पश्चात वे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) परिसर पहुंचे और दीनदयाल थाली प्रकल्प का निरीक्षण किया। नागपुर की पावन भूमि को नमन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह भूमि हमारे संस्कारों का उद्गम स्थल भी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कार्यकर्ता काफी जोश में हैं और निश्चित रूप में पिछली बार से भी अधिक बहुमत से  देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन तय है।  नितिन गडकरी  की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझ सहित हजारों कार्यकर्ताओं को परिष्कृत करने में उनका योगदान अमूल्य रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने काफी उतार के बाद चढ़ाव का दौर देखा है लेकिन जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मानना है कि हमारा सर्वोच्च आना अभी बाकी है, इसलिए हमें विश्राम का अधिकार नहीं है। हम अपनी स्थापना के समय से ही अपने मूल्यों के प्रति समर्पित रहे और विचारधारा पर अडिग रहे, इसलिए आज हम यहाँ तक पहुंचे हैं। विपक्ष की विचारधारा सत्ता पाने की राजनीति तक सीमित रही जबकि हमने अपनी विचारधारा के साथ कभी भी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में कोई और पार्टी दिखती नहीं है, हम अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ते हैं और नए कीर्तिमान स्थापित करते जाते हैं। हमने केवल 54 दिनों में 6 करोड़ से अधिक नए सदस्य भाजपा परिवार में जोड़े हैं जिससे हमारी सदस्यता संख्या 11 करोड़ से बढ़ कर 17 करोड़ के पार पहुँच गई है। अब विश्व में केवल सात देश ही ऐसे बचे हैं जिनकी जनसंख्या भारतीय जनता पार्टी की सदस्य संख्या से अधिक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश में केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता भी है, नीति भी, नीयत भी, कार्यक्रम और वातावरण भी। हमारे पास वार्ड से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कुशल नेतृत्व देने वाले नेता हैं जो किसी और पार्टी में नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में मौजूद हजारों राजनीतिक पार्टियों में से केवल और केवल भाजपा ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर संचालित होती है और जिसमें बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आतंरिक लोकतंत्र है, बाकी सभी पार्टियां या तो जातिवाद के आधार पर संचालित होती या फिर परिवारवाद के आधार पर। यह भारतीय जनता पार्टी है जहां बूथ पर काम करने वाले साधारण कार्यकर्ता पार्टी के अध्यक्ष बनते हैं और अत्यंत गरीब परिवार से निकलकर आये  नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री। एक बड़े देश के भारत में नव नियुक्त राजदूत से भाजपा कार्यालय में मुलाकात पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चार दिन पहले विश्व की एक महाशक्ति के राजदूत पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में मुझसे मिलने आये। उन्होंने मुझसे दो प्रश्न मुख्य रूप से पूछे। पहला यह कि आप इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़े और दूसरा यह कि इतनी बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होते हुए भी भाजपा में अनुशासन कैसे है? मैंने जवाब दिया कि हमारे पास विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की शक्ति है जो कंधे से कंधा मिलाते हुए सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाते हैं और हमारी सरकार के भी सभी कार्यक्रम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ही हैं, इसलिए हम 7 से 17 राज्यों तक पहुंचे हैं और यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। दूसरा यह कि हमारी पार्टी में हमारे शीर्ष नेतृत्व ने ही अनुशासन को अपने जीवन में उतारा है, इसलिए पूरी पार्टी अनुशासित है। श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 सालों से हम देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना लेकर चल रहे थे लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलते हुए धारा 370 को धाराशायी करने का ऐतिहासिक कार्य किया प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने। इस फैसले से देश के हर नागरिक के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की पूरी आवाम खुश है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अब विकास की बयार बहेगी और देश के बनाए गए सभी क़ानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होंगे। अपने अधिकारों से वंचित गुर्जर, बकरवाल और वाल्मीकि समुदाय के लोगों को भी उनका हक़ मिलेगा। विधान सभा और लोक सभा की कुछ सीटें एससी/एसटी के लिए आरक्षित होंगी और वर्षों से मतदान के अधिकार से वंचित लोगों को उनका अधिकार मिलेगा। हालांकि दुःख की बात यह है हमारे देश के ही कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और राहुल गाँधी एवं उमर अब्दुल्ला सरीखे नेताओं के भाषण का उपयोग पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपने दलीलों में करता है। उन्होंने कहा कि आज मुझे दीक्षा भूमि जाने का मौक़ा मिला। मैं इस बात का उल्लेख यहाँ इसलिए करना चाहता हूँ कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी ने धारा 370 को लागू करने का विरोध किया था। हालांकि यह धारा टेम्पररी आधार पर लागू की गई लेकिन ये बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और डॉ राजेन्द्र प्रसाद की सोच थी जिसके आधार पर इस धारा में 1D क्लॉज जुड़ा जिसमें राष्ट्रपति को इसके प्रावधानों को ख़त्म करने की ताकत दी गई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि धारा 370 के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को भारत से तोड़ने की साज़िश रची गई थी और इसमें कांग्रेस के नेता शामिल थे। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  और गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सच्चे अर्थों में भारत का अभिन्न अंग बनाया है।  ट्रिपल तलाक की कुरीति को ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की प्रशंसा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमने मुस्लिम बहनों को समानता का अधिकार देने और गरिमापूर्ण जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल तलाक के क़ानून को ख़त्म किया जिसे ख़त्म करने का साहस आज तक कोई जुटा नहीं पाया। श्री नड्डा ने कहा कि हम UAPA क़ानून लेकर आये। यह छोटी बात नहीं है। अब हम व्यक्तियों को भी ‘आतंकी’ घोषित कर सकते हैं। इस कड़ी में मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाउद इब्राहिम जैसे इंसानियत के गुनाहगारों को आतंकी घोषित किया जा चुका है। हम NIA को देश के बाहर जांच करने का अधिकारे देने का भी क़ानून लेकर आये। विदर्भ के किसानों के कल्याण के लिए उठाये गए क़दमों की विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि विदर्भ के 16 लाख से अधिक किसानों को 8000 करोड़ रुपये की सहायता देकर मुख्यधारा में जोड़ा गया है। साथ ही, लगभग एक लाख किसानों को जमीनों का स्वामित्व दिया गया है। आज देश भर के किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक कृषि सहायता दी जा रही है जिसके तहत लगभग 87000 करोड़ रुपये की सालाना लागत आयेगी। पहली बार देश भर के किसानों, छोटे व्यापरियों और मजदूर वर्ग के लिए 60 वर्ष की उम्र के पश्चात मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है। श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। प्रधानमंत्री  स्वयं और भारत सरकार के मंत्री खुद आगे बढ़ कर अपने कार्य का रिपोर्ट कार्ड देश की जनता के सामने रख रहे हैं जबकि कांग्रेस और तीसरे मोर्चों की सरकारों ने केवल और केवल राजनीति की, जनता के सरोकारों से उनका लेना-देना कभी रहा ही नहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्र्वादी कांग्रेस की तो चर्चा करना ही बेकार है क्योंकि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही हैं। उनके आधे नेता जेल में हैं तो आधे बेल पर। ऐसी पार्टियां महाराष्ट्र का विकास कतई नहीं कर सकती। महाराष्ट्र का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है और ऐसा हमने पिछले पांच वर्षों में कर के दिखाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत करने का संदेश देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने मन में यह भाव लायें कि वे पार्टी को क्या दे सकते हैं और पार्टी की मजबूती के लिए किस तरह संगठित हो कार्य कर सकते हैं। यदि ये भाव हम अपने अंदर लाने में कामयाब हुए तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आप केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की फड़णवीस सरकार की कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर राज्य के घर-घर और जन-जन तक पहुंचे और उन्हें जागरूक करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *