Uncategorized

14 नवंबर को आयोजन होगा थानेश्वर महादेव बैकुंठ चतुर्दशी मेले का 

पौड़ी।पौड़ी गढ़वाल कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं ग्राम थनुल स्थित थानेश्वर महादेव का बैकुंठ चतुर्दशी मेला 14 नवंबर को आयोजन होगा।

कमलेश्वर महादेव श्रीनगर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला की तर्ज पर मनियारस्यूं पट्टी ग्राम थनूल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला भी स्थानीय ग्रामीणों एवं मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले प्रवासी श्रद्धालुओं की आर्थिक सहयोग से भव्य आयोजन होता है। फर्क इतना है कि श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजन होता और थानेश्वर महादेव बैकुंठ चतुर्दशी मेला आयोजन मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले स्थानीय जनता उनके जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मै आपको अगवत करवाना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र यह स्थानीय मेला ग्राम थनुल ग्रामवासियों एवं आस- पास के ग्रामीणों एवं थानेश्वर महादेव मंदिर के प्रति आस्था है वाले प्रवासियों श्रद्धालु गणों की आर्थिक सहयोग से ही यह बैकुंठ चतुर्दशी मेला भव्य रूप से आयोजन किया जाता है।

मै धन्यवाद करना चाहता हूं। पूर्व एवं वर्तमान सम्मानित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष,दिवंगत पूर्व विधायक बृजमोहन कोटवाल जी सुंदरलाल मंद्रवाल जी जिनकी आर्थिक मदद के सहयोग से पौराणिक धार्मिक विरासत को संरक्षण करने में हमको हमेशा सहयोग मिला।

और विगत 18 वर्षों अनवरत यह पौराणिक मेला भव्य आयोजन जारी है। इस बार भी स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से मेला भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गईं भारी संख्या में प्रवासी श्रद्धालुओं अपने अपने गांव पहुंच चुके है। और सुनी पढ़ी देहलीयां एक बार फिर स्थानीय मेला के कारण एक बार फिर खुल गई कई बंद घरों के ताले खुल गए और इसी बाने घरों में लगे जाले भी साफ हो गए संतान प्राप्ति के कामना करने वाली पांच दंपतियों द्वारा शिव आराधना करने की पंजीकृत समिति के पास हो चुका है। वही मेला का शुभारंभ मंदिर विकास में अहम योगदान देने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू,अति विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा जी के प्रतिनिधि के तौर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल की मौजूदगी रहेगी। वहीं ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा जी के प्रतिनिधि के तौर उनके जन संपर्क अधिकारी क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी अशोक रावत की भी मौजूदगी रहेगी।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली सरकार में आबकारी निरीक्षक पद से सेवानिवृत वरिष्ठ समाजसेवी ग्राम थनूल निवासी श्री बीरेंद्र सिंह नयाल द्वारा किया जाएगा श्रीनयाल का परिवार कई दशकों से मंदिर विकास में अहम योगदान देता आया है। जिसके लिए इस वर्ष उन्हें थानेश्वर महादेव मंदिर समिति ने उनके परिवार के मुख्य श्री बी एस नयाल जी को करने का निर्णय लिया है।

इस वर्ष रात्री मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारा का आयोजन थनूल गांव की विवाहिता बेटी श्रीमती मालती रावत द्वारा किया जा रहा है।

बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आप सभी क्षेत्रवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

अधिक जानकारी के लिए कार्यकारी एवं प्रभारी कोष अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत थानेश्वर महादेव मंदिर समिति 8126236260,

निवेदक—जगमोहन डांगी अध्यक्ष थानेश्वर महादेव मंदिर समिति ग्राम थनुल पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड 941159912

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *