दिल्लीराष्ट्रीय

107वां नवरात्र महामहोत्सव: संतोषी माता मंदिर हरि नगर में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम

Amar sandesh दिल्ली।धर्मनगरी हरि नगर, जेल रोड स्थित श्री संतोषी माता मंदिर एक बार फिर दिव्य आभा से आलोकित हो उठा है। इस वर्ष मंदिर में 107वां नवरात्र महामहोत्सव 22 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है, जो श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अनुपम संगम प्रस्तुत करता है। अखण्ड ज्योति के प्रकाश से आलोकित मंदिर में माता की अष्टधातु प्रतिमा, रत्नों और फूलों से सुसज्जित विग्रह तथा जगमगाती विद्युत सज्जा भक्तों को अलौकिक आनंद प्रदान करती है। रात्रि के समय मंदिर का दृश्य मानो स्वर्गीय लोक का दर्शन कराता है।

इन नौ पावन दिनों में प्रतिदिन पंद्रह हज़ार से अधिक भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है, जो माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद का जीवंत प्रमाण है। हजारों समर्पित सेवादार बिना किसी पारिश्रमिक के निष्ठापूर्वक मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, आपातकालीन एम्बुलेंस और हर दुख-सुख में मंदिर परिवार का सहयोग इस आयोजन को विशेष बनाता है। इस संबंध में प्रमुख सेवादार श्री संतोषी माता मंदिर, हरि नगर, नई दिल्ली, श्री सुरेंद्र बजाज ने अमर संदेश को जानकारी दी कि यह आयोजन न केवल आस्था का पर्व है बल्कि सेवा और समर्पण की मिसाल भी है।

प्रभात बेला में मधुर भजनों की गूंज, दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन संध्याएँ और नाट्य मंचन भक्तों को अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा अनुभव कराते हैं। मंदिर परिसर “जय संतोषी माता” के मंत्र से गूंजायमान रहता है। गुरु श्री अमित सक्सेना जी का कहना है कि माँ संतोषी कलियुग की तारिणी स्वरूपा हैं, जो भक्तों के कष्ट हरकर उन्हें संतोष और शांति प्रदान करती हैं। प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को आयोजित माता की चौकी में भक्त अपनी व्यथा सुनाकर समाधान और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

लगातार 53 वर्षों से आयोजित यह नवरात्र मेला अब केवल स्थानीय आयोजन नहीं, बल्कि विश्व-प्रसिद्ध आध्यात्मिक पर्व बन चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भंडारा, विश्राम और सुरक्षा की उच्चस्तरीय व्यवस्थाएँ की गई हैं। इस पावन अवसर पर श्री संतोषी माता मंदिर परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *