स्कूटी प्रतियोगिता में डा0 रीना पैथवाल ने मारी बाजी
शिवाली कोटद्वार। प्रगतिशील जन मंच द्वारा श्रीनगर गढ़वाल स्थित रामलीला मैदान में संचालित तृतीय महिला जागृति समारोह प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं
और छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूटी संचालन प्रतियोगिता में डा0 रीना पैथवाल प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनिका भंडारी ने दूसरा स्थान और सुनीता बिष्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया। मंच द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से महिला कवि सम्मेलनन, मेहंदी, पेंटिंग, रंगोली, नृत्य, गायन और रस्सा–कसी प्रतियोगिता शामिल हैं। इस मौके पर अंजली संस्थान के संचालक बृजेश भट्ट ने कहा कि महिलाओं की प्रतिभा को समुचित मंच उपलब्ध कराने को लेकर अनिल स्वामी का यह प्रयास समाज हित में सराहनीय है। प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहां कि यह कार्यक्रम विगत दो वर्षों से किया जा रहा है और आने वाले वर्षों में भी लगातार जारी रहेगा । प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस वर्ष तृतीय महिला जागृति समारोह की टैगलाइन नशा मुक्त हो श्रीनगर हमारा को रखा गया।