सीमा की रक्षा से लेकर विकास की पटरी तक: बीकानेर तैयार है प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को”—-भजनलाल शर्मा
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर देश के 104 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
Amar sandesh दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को पहली बार राजस्थान की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि और यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है। बीकानेर के पलाना गांव में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को लेकर जनमानस में उत्साह चरम पर है।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने रिद्धि सिद्धि भवन में बीकानेर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद देश में उत्पन्न आक्रोश को प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ नेतृत्व ने निर्णायक जवाब में बदला। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर देश के 104 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, जिसमें राजस्थान के 85 स्टेशन भी शामिल हैं। यह कार्यक्रम बीकानेर से पूरे देश में लाइव प्रसारित होगा।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति को कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक बताया और आह्वान किया कि हर कार्यकर्ता इस सभा को ऐतिहासिक बनाने में अपनी संपूर्ण शक्ति झोंक दे।
बैठक में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—