## **वैष्णो देवी हादसा: भूस्खलन में 30 श्रद्धालुओं की मौत, कटरा में तबाही का मंजर
Amar sandesh नई दिल्ली/जम्मू। 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के पास बड़े स्तर पर भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है। तेज़ बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और बड़ी चट्टानें, पेड़-पौधे और मलबा रिहायशी इलाकों में गिर गया है।
भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 30 के पास पहुंच गई है।
26 अगस्त को जम्मू में बदल फटने के बाद नदियां उफान पर हैं, बड़ी-बड़ी चट्टानें, पेड़ और पत्थर नीचे गिर गए, कई घर इसकी चपेट में आ गए और वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन हुआ। पहले मृतकों का आंकड़ा 6 के आसपास था लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 30 तक हो गई है। एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 30 लोगों की मौत हो गई है