वित्त मंत्रालय में वित्त राज्य मंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में पदभार ग्रहण किया पंकज चौधरी ने
दिल्ली। आज नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में वित्त राज्य मंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में पंकज चौधरी ने पदभार ग्रहण किया।
ज्ञात हो 59 वर्षीय श्री पंकज चौधरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद के रूप में अपना सातवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और 18वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चुने गए हैं।
पदभार संभालने के बाद श्री चौधरी ने वित्त सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन और वित्त मंत्रालय के अन्य सचिवों के अलावा भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के साथ संक्षिप्त बातचीत की।
तीन दशक से भी अधिक समय से सार्वजनिक सेवा में सक्रिय श्री चौधरी इससे पहले गोरखपुर के उप महापौर के पद पर भी रह चुके हैं। श्री चौधरी गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।
पिछले कई वर्षों में श्री चौधरी कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं जिनमें सार्वजनिक उपक्रम संबंधी समिति; सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) संबंधी समिति; विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन संबंधी स्थायी समिति; ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सलाहकार समिति; रसायन एवं उर्वरक संबंधी स्थायी समिति; और रेलवे संबंधी स्थायी समिति उल्लेखनीय हैं।