लाँकडाउन का पालन कर कोरोनावायरस से देश को मुक्त करना है-अभय वर्मा
आज विश्व के साथ हमारा देश कोरोना विषाणु वायरस से डटकर मुकाबला कर रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते हुए , पूरे देश में लाँकडाउन लागूकर इस विषाणु रोग को भारत मे भयकर रूप नही लेना दिया।,पर आज भी हम लोगो को सरकार या प्रशासन द्बारा जो भी अपील की जा रही है,उस पर अमल करना होगा, सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि देश को इस विषाणु रोग से मुक्त किया जाये।प्रशासन बार-बार साफ सफाई पर विशेष जोर दे रहा है लॉकडाउन के कारण सड़कें और बजारे एकदम बंद पड़े हैं ।वही हमारे देश के डॉक्टर नर्से सफाई कर्मचारी पुलिस के जवान रात दिन हम सबके लिए इस विषाणु रोग से भारत को शीघ्र मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहे हैं ,लक्ष्मी नगर क्षेत्र के झुझारू व कर्मठ विधायक अभय वर्मा ने बताया कि हम सबको भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन करना चाहिए ,और इस विषाणु रोग को घर पर रहकर भारत से शीघ्र मुक्ति दिलानी है। अमर संदेश समाचार पत्र ने आज सुबह क्षेत्रीय विधायक अभय वर्मा को बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से स्कूल ब्लॉक की कुछ गलियों में साफ सफाई नहीं हो रही है उन्होंने शीघ्र उस पर संज्ञान लेकर साफ सफाई के अभियान को सुचारू कराने में पहल करी,उनके इस पहल से हर नेता को सीख लेनी चाहिए, की क्षेत्र, मे कोई समस्या तो नही है, उसका निवारण शीध्र करे।उनके इस प्रयास से क्षेत्र की गलियों में पड़ी गंदगी की सफाई हो गयी,, इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोग ने उनकी सहराना की।