रिखणीखाल में बाघ के भय पर लोक गायक रमेश भारद्वाज का गीत दे रहा है जनमानस को संदेश
देवभूमि उत्तराखंड में कई वर्षों से कई क्षेत्रों में बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है। वही देव भूमि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थिय रिखणीखाल क्षेत्र में भी बाघ द्वारा कई घटनाएं हो चुकी है,, इस पर समाज सेवी लेखक और कवि एवं लोग गायक भी अपने-अपने माध्यमों से जनमानस जागरुक कर, सरकार के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं ।वही मूल रूप से रिखणीखाल के रहने वाले सुप्रसिद्ध लोक गायक रमेश भारद्वाज द्वारा पिछले दिनों रक्षाबंधन के मौके क्षेत्र में एक छोटे ननिहाल बच्चों को बाघ ने अपना शिकार बनाया उससे उनका मन बहुत दुखित हुआ और उन्होंने एक गीत के माध्यम से लोगों को सचेत कर सरकार से बाघ को पकड़ने या करने की गुजारिश अपने इस गीत के माध्यम से की है ,जिसे लोगों ने खूब सुनाया है ,यूट्यूब पर या गीत बहुत लोगों ने देखा और जन-जन की आवाज से लोक गायक रमेश भारद्वाज ने बताया कि इस घटना से उनका मन बहुत विचलित हुआ और उनको गीत लिखकर जनमानस में एक मैसेज देना प्रयास किया है। जन-जन की आवाज आप सबसे आग्रह करता है कि लोग गायक रमेश भारद्वाज के इस गीत को अधिक से अधिक सुने और जनमानस में उनके द्वारा इस संदेश को और लोगों तक की पहुंचाएं।