मैरै गांव की बाट” फिल्म दिल्ली में हाउसफुल
दिल्ली 19 जनवरी।सामाजिक सरोकारों को समर्पित ‘मैरै गांव की बाट’ फिल्म का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली v3s सेंट्रल न्यू cinepolis ऑडी – 8 लक्ष्मीनगर में पूर्व आईएएस कुलानंद जोशी एवं पूर्व आइआरएस रतन सिंह रावत, गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय बिष्ट, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सूचना समन्वय अनिल सती क्षेत्रीय फिल्मों के अभिनेता राकेश गौड ने संयुक्त रूप से उद्घाघन कर शुभारंभ किया।
दिल्ली प्रदर्शित फिल्म के शुभारंभ के मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी कुलानंद जोशी ने कहा है कि जौनसार बावर के रीति रिवाज, परंपरा, रहन-सहन, खान पान वेशभूषा पर आधारित बनी फिल्म दिल्ली में प्रदर्शित होना गर्व का विषय है। उन्होंने फिल्म में काम करने वाले अभिनेता अभिनव चौहान एवं सभी कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा है की फिल्म में संगीत भी उच्च कोटि का है जो जौनसार बावर के लोक संस्कृति को प्रदर्शित करता है।
पूर्व आईआरएस रतन रावत ने कहा है की फिल्म में जौनसार बावर के मातृशक्ति को दिए गए सम्मान उच्च आदर्शों के साथ प्रदर्शित करता है जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फिल्म के बनने से लोक संस्कृति एवं स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गढवाल हितैषिणी के अध्यक्ष अजय बिष्ट जी ne कहा कि इस फिल्म की कहानी बहुत ही लाजवाब है जो ग्रामीण परिवेश को जोड़ती है l
मुख्यमंत्री के सूचना समन्वयन अनिल सती ने कहा कि फिल्म का तकनीकी पक्ष से लेकर सभी पत्रों ने कमाल का काम किया है उन्होंने इस फिल्म को अन्य भाषा में भी डब करने का सुझाव दिया l
फिल्म की परिकल्पना देने वाले सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस चौहान ने कहा है कि फिल्म को अपार सफलता मिल रही है। देहरादून, हरिद्वार, मसूरी, पांवटा साहिब, विकास नगर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म को देखा और अपने लोक संस्कृति, वेशभूषा के प्रति युवा पीढ़ी आकर्षित हो रही है। कहा है कि दिल्ली में फिल्म हाउसफुल चल रही है जिस प्रकार से उत्तराखंड के लोगों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है वह अद्भुत।
क्षेत्रीय भाषाओं पर फिल्म बनाने वाले अभिनेता राकेश गौड ने कहा है की जौनसार बावर की अद्भुत लोकेशन और वहां की संस्कृति को फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करना सराहनीय प्रयास है। यह फिल्म जौनसार बावर के सिनेमा इतिहास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। अब अनेक लोग फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे आएंगे जिससे जौनसार बावर में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावना बढ़ेगी।
इस अवसर पर जौनसार बावर कल्याण समिति दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, सचिन सुल्तान चौहान, साहित्यकार डॉ कुसुम भट्ट, फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान, आकृति जोशी, एडवोकेट अखिलेश रावत, मेहर सिंह तोमर दिनेश वर्मा,दिल्ली विश्वविद्यालय के अमन डोभाल, गुजरात से आए सिद्धेश्वर व सागर भी मौजूद थे l