कारोबार

महिला नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर: ईआईएल की सीएमडी वर्तिका शुक्ला को IOGTC 2025 में ‘वुमेन्स लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित

Amar sandesh नई दिल्ली, अप्रैल 2025: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (C&MD) सुश्री वर्तिका शुक्ला को ‘Women’s Leadership Award in Engineering and Sustainable Technology’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 5वें IOGTC 2025 अपस्ट्रीम कॉन्फ्रेंस के अवसर पर प्रदान किया गया।

इस सम्मेलन में, जो तेल और गैस क्षेत्र की तकनीकी प्रगति एवं सतत विकास पर केंद्रित है, सुश्री शुक्ला की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, अभूतपूर्व तकनीकी योगदान और परियोजना प्रबंधन में उनकी विशेषज्ञता को विशेष रूप से सराहा गया।

36 वर्षों का उत्कृष्ट करियर:

सुश्री वर्तिका शुक्ला का करियर चार दशकों से अधिक समय तक फैला है, जिसमें उन्होंने ऑयल एंड गैस सेक्टर में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी विशेषज्ञता विशेष रूप से निम्न क्षेत्रों में रही है:

उन्नत प्रक्रिया इंजीनियरिंग (Process Engineering)

परियोजना प्रबंधन में रणनीतिक दक्षता

दूरदर्शी नेतृत्व में विकास की ओर:

EIL के C&MD के रूप में, सुश्री शुक्ला के नेतृत्व में कंपनी ने पारंपरिक हाइड्रोकार्बन क्षेत्रों के साथ-साथ सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस, ग्रीन हाइड्रोजन, कार्बन कैप्चर, और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी तीव्र विकास किया है।

EIL न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपने नवाचार और तकनीकी परामर्श सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित हो रही है, और इसका श्रेय वर्तिका शुक्ला के परिवर्तनकारी नेतृत्व को जाता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *