उत्तराखण्डराष्ट्रीय

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ड्यूटीरत पुलिस बल की ली ब्रीफिंग

 

शिवाली कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल की थाना लक्ष्मणझूला प्रांगण में ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु समर्पित भाव से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने हेतु निर्देशित किया गया। महाशिवरात्रि मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टर में निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत 05 निरीक्षक, 04 थानाध्यक्ष, 30 उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक, 22 हेड कांस्टेबल, 60 कांस्टेबल, 2 प्लाटून पीएसी, एसडीआरएफ यूनिट, जल पुलिस एवं फायर सर्विस को तैनात किया गया है यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर जाने के लिए पशुलोक बैराज. गरुड़ चट्टी. नीलकण्ठ मंदिर मार्ग को निर्धारित किया गया है तथा मंदिर से वापसी में निकासी हेतु नीलकण्ठ. गरुड़ चट्टी. तपोवन मार्ग निर्धारित किया गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *