दिल्लीराष्ट्रीय

भारत में हुए अभूतपूर्व परिवर्तन को आज विदेशों में गौरव के साथ सुनाया जा रहा है- – निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली, । : वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद गौतम गंभीर ने गांधी नगर विधानसभा में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के नौ साल में भारत में हुए अभूतपूर्व परिवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा की और साथ ही केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में भी लोगों को जानकारियां दी। इस मौके पर विधायक अनिल वाजपेयी, ओम प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई लेकिन सबसे तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ने वाला देश भारत बना और आने वाले समय में भी हम सबसे तेजी से आगे बढ़ेंगे, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।

 

उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के बाद गरीब कल्याण के बारे में सोचा और उनके द्वारा उठाए गए एक-एक कदम को उन्होंने स्वयं ही मोनिटर किया।

 

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज विपक्ष के पास अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करने के लिए कोई बहाना नहीं मिल पा रहा है क्योंकि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कोरोना जैसी महामारी में भी कई ठोस कदम उठाए और सेवा भाव से गरीबी मिटाने के लिए मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं दी बल्कि उन्हें घर, गैस सिलेंडर, शौचालय एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी विपक्ष राजनीति करने से पीछे नहीं हटा।

 

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में जाकर गैस की कमी के नाम पर केंद्र सरकार को बदनाम करने की एक साजिश की लेकिन जब केंद्र सरकार द्वारा गैस सप्लाई दी गई तो उसको ना ही रखने की व्यवस्था दिल्ली सरकार के पास थी और ना ही उतनी जरुरत दिल्ली को थी जितनी उन्होंने मांग की थी।

 

उन्होंने कहा कि आज मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ सुनने का एक शब्द बन गया है क्योंकि यह कोरोना के दौरान बंद पड़ा था। केजरीवाल ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वायदा कर सिर्फ 520 मोहल्ला क्लीनिक ही बना पाए और सात साल बीतने के बावजूद भी आज 326 ऐसे मोहल्ला क्लीनिक हैं जो सिर्फ टेंपरेरी केबिन के साथ चल रहें हैं।

 

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूरे देश में राजनीतिक पर्यटन करना है इसलिए वे पंजाब के मुख्यमंत्री को साथ लेकर चल रहे हैं ताकि उनका एयरक्राफ्ट लेकर वह घूम सके जबकि केजरीवाल सरकार विज्ञापन आधारित सरकार है जिसने 557 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापन के ऊपर खर्च कर डाले हैं।

 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में कोई भी पैसे और भ्रष्टाचार का मामला नहीं आया लेकिन केजरीवाल सरकार ने जनता के पैसों से शीशमहल बनाया और 2015 से अब तक उनके कई मंत्री विधायक जेल जा चुके हैं।

 

भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के लिए वैक्सीन बनवाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन दिल्ली का राजा अपने शीशमहल पर 52 करोड़ रुपये खर्च कर रहा था। दिल्लीवासियों ने पिछले आठ सालों में अरविंद केजरीवाल की अराजकता को देखा है और अब वह इसे नहीं सहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में सातों सीटें जीतेंगे और 2025 के विधानसभा में भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेंगी इसका हमें संकल्प लेते हुए अभी से तैयारियों में लग जाना है।

 

श्री सचदेवा ने कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता के रुप में हमने राजनीति में बिताए पिछले 9 वर्ष सबसे महत्वपूर्ण हैं। हमने इन 9 वर्षों में अपने सपने को पूरा होते हुए देखा है चाहे वह राम मंदिर बनने का सपना हो, धारा 370 हटने का सपना हो या फिर विदेशों में भारत का सम्मान मिलने का सपना हो। उन्होंने कहा कि आज कर्तव्य पथ पर 60 से 70 हज़ार और छुट्टियों के दिनों में एक लाख लोग सिर्फ देखने जाते हैं। नेशनल वॉर मेमोरियल अपने आप में अदभुत है। प्रधानमंत्री संग्राहालय बताता है कि दिल्ली में काफी तेजी काम हुआ है। हमारी लड़ाई दिल्ली में एक सत्ता लोलूप गुट से क्योंकि वह कोई विचारधारा नहीं है। इसलिए हमें इस लड़ाई को जीतना बहुत जरुरी है।

 

सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी गाजीपुर लैंडफिल्ड साइट जिसे हम आज 30 से 40 फीसदी नीचे करने में सफल हो पाए हैं और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल का धन्यवाद करना चाहता हूं।

 

उन्होंने कहा कि कोविड के समय केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों सहित दूसरे राज्यों से आए लोगों के साथ धोखा दिया है, वह अभी भी देश भूला नहीं है। यह देश अब परिवारवाद से बहुत ऊपर उठ चुका है और दिल्ली की जनता ने देख लिया है कि केजरीवाल सरकार के पास सिर्फ झूठे वायदें हैं और कुछ नहीं।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *