दिल्लीराष्ट्रीय

भाजपा संकल्प पत्र में नरेंद्र मोदी ने हर वंचित के विकास की गारंटी ली :— बिप्लब कुमार देब  

नई दिल्ली , 14 अप्रैल। हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने भाजपा के संकल्प पत्र को किसान, गरीब, युवा और महिला शक्ति को और सशक्त करने और आगे बढ़ाने वाला बताया है। त्रिपुरा वेस्ट से चुनाव मैदान में उतरे हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब देब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा कि आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, यही मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीब इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को संकल्प पत्र सौंप कर सभी का मान बढ़ाया है। भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत का रोडमैप है। हरियाणा प्रभारी श्री देब ने कहा कि हर हरियाणावासियों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र की पहली कॉपी हरियाणा के झज्जर जिला के सिलानी गांव के किसान रामवीर चाहर को भी सौंपी है। श्री देब ने किसान रामवीर को बधाई दी और बेहतरीन संकल्प पत्र पेश करने पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत को लक्ष्य करके बनाया गया है। जिससे सबके सपने पूरे होंगे। संकल्प पत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की गारंटी का इलाज और गरीबों को 3 करोड़ पक्के मकान देने का वादा किया है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संकल्प पत्र में किया गया वादा मोदी की गारंटी से युक्त है। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है।

बिप्लब कुमार देब कहा कि भाजपा अपने वादे को हर हाल में पूरा करती है। भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है और अब तो हर देशवासी मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। बिप्लब ने कहा कि भाजपा ने अपना हर वादा पूरा किया है। 370 हटाया। तीन तलाक़ समाप्त किया। महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही थी, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ यह पूरा किया। राम मंदिर बनाने का वादा पूरा किया। यूसीसी पर भी मोदी सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया।

श्री देब ने कहा कि मोदी जी ने समावेशी विकास की बात कही थी, वह करके दिखा दिया। पिछले पांच साल से देश के 80 फीसदी से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और अब तो 2029 तक इसे जारी रख गरीब कल्याण का वादा पूरा किया जा रहा है।

प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि भाजपा ने खेलों में देश के युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है और भविष्य में ओलंपिक कराने का संकल्प मोदी जी के दृढ़ संकल्प को दिखाता है। उन्होंने कहा कि भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का मोदी सरकार का वादा है। फसलों की एमएसपी में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखना किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाना है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *