दिल्लीराष्ट्रीय

भाजपा की दूसरी सूची जारी, दस राज्य एक केंद्र शासित प्रदेश से 72 उम्मीदवार घोषित

अमर चंद दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने 18वीं लोकसभा के लिए दूसरी सूची जारी की उत्तराखंड हरिद्वार से निशंक का पत्ता कटा, पौड़ी लोकसभा से बलूनी नया चेहरा

-कर्नाटक में 13 नए चेहरे। बागलकोट, बिजापुर,कोप्पल,बेल्लारी,हावेड़ी,दावनगेरे,उडुपी-चिकमंगलुर में नया चेहरा,दक्षिण कन्नड़,तुमकुरु,मैसूर,चामराजनगर,बंगलुरू उत्तर शोभा करंदलजे 20 घोषित 28 में। इनमें 13 नए प्रत्याशी

 

महाराष्ट्र में 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित। पीयूष गोयल सहित 7 नए चेहरे।

अकोला,चंद्रपुर,मुंबई उत्तर,मुंबई उत्तर-पूर्व,पुणे,लातूर,वीड से नए उम्मीदवार

 

मध्य प्रदेश के पांच नाम घोषित

 

बालाघाट और धार से नए प्रत्याशी चुनाव मैदान में।

 

हरियाणा

 

रतनलाल कटारिया की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी बंतो कटारिया को टिकट

नए चेहरे सिरसा,करनाल। हरियाणा में 10 में से 6 सीट घोषित

 

भाजपा में खट्‌टर समेत तीन पूर्व मुख्यमंत्री को मिला टिकट

 

वहीं दिल्ली में कुल 7 में 6 नए उम्मीदवार मैदान में

 

-उत्तराखंड से हरिद्वार से निशंक का पत्ता कटा, पौड़ी लोकसभा से अनिल बलूनी नया चेहरा भाजपा ने इस बार उत्तराखंड में तीन पुराने चेहरों सहित दो नए उम्मीदवार उतरे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाकर युवा चेहरे पर दाव लगाया है वही अमर संदेश ने क्षेत्र के कई लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि अनिल बलूनी एक मजबूत दावेदार के साथ उनकी जीत को निश्चित बताते हुए कहा कि बलूनी क्षेत्र में विकास की लहर लाने में काफी कामयाब रहेंगे ,उन्होंने अपने राज्यसभा कार्यकाल में भी प्रदेश हित में कई कार्य के किये है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *