बैंक का लक्ष्य एक सकारात्मक कॉरपोरेट माहौल सुनिश्चित करना है- -कल्पेश के. अवासिया
दिल्ली।भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 05.02.2024 से 09.02.2024 तक अंतर मंडल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। देश भर से बैंक के 16 मंडलों की टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया, जिसके अंतर्गत दिनांक 05.02.2024 से 08.02.2024 तक निर्धारित लीग एवं सेमी-फाइनल मैच खेले गए।
09 फरवरी 2024 को फाइनल मैच में फुटबॉल के शानदार खेल के बाद इस 5 दिवसीय आयोजन का समापन समारोह आयोजित किया गया। एसबीआई इंटर सर्कल फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर नई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक,कल्पेश के. अवासिया द्वारा विजेता केरल की टीम को बैंगलोर टीम पर 5-0 की जोरदार जीत के लिए भव्य ट्रॉफी दी गई। साथ ही प्रतिभागी टीमों के सभी व्यक्तिगत खिलाड़ियों को भागीदारी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और सभी सहयोगी स्टाफ को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
भारतीय स्टेट बैंक ने हमेशा ही अपने कर्मचारियों की प्रसन्नता को अपने हितों के केंद्र में रखा है। इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देकर, बैंक का लक्ष्य एक सकारात्मक कॉरपोरेट माहौल सुनिश्चित करना है और व्यावसायिक उद्देश्यों के अनुरूप व्यक्तिगत एवं सामूहिक दोनों स्तरों पर कर्मचारियों की सामाजिक भलाई तथा आत्म-प्रभाविता की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्मियों की भागीदारी को बढ़ाना और मजबूत करना है।