दिल्लीराष्ट्रीय

पीएनबी ने अपनी एनआरआई सेवाओं को मजबूत किया:24*7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र

नई दिल्ली, 27 नवंबर 2024:पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 23 नवंबर, 2024 को अपने 24*7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा को बढ़ाने और अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने हेतु नई वित्तीय सेवाओं का एक व्यापक सेट लॉन्च किया है। इन पेशकशों का अनावरण बैंक के भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली स्थित कार्यालय में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव श्री एम. नागराजू, डीएफएस के संयुक्त सचिव श्री पंकज शर्मा, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल, तथा कार्यकारी निदेशकों श्री कल्याण कुमार, श्री बिनोद कुमार, श्री एम. परमशिवम और श्री बिभु प्रसाद महापात्रा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
नए उत्पाद :
7 देशों में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों के लिए पीएनबी ने विस्तारित टोल-फ्री नंबर, डोरस्टेप डॉक्यूमेंट पिकअप सुविधा, एनआरआई ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग, FCNR-(B) फॉरवर्ड लिंक्ड प्रीमियम डिपॉजिट स्कीम, 50 विशेष एनआरआई सेवा शाखाएँ, एनआरआई नेविगेटर – FAQ के साथ एक व्यापक गाइड और एनआरआई ग्राहकों की सुविधा के लिए नई वेबसाइट जैसी सेवाएं शुरू की हैं।
यह लॉन्च दुनिया भर के ग्राहकों को सुलभ, व्यक्तिगत और निर्बाध बैंकिंग समाधान प्रदान करने हेतुपीएनबीकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंक के फोकस को मजबूत करता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *