दिल्लीराष्ट्रीय

पर्वतीय कला संगम ट्रस्ट के तत्वाधान में बद्रीनाथ पार्क में 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा

अमर संदेश दिल्ली।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आयोजन समिति एवं पर्वतीय कला संगम ट्रस्ट के तत्वावधान में 9 नवंबर 2024 को दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में सायं 2 बजे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। इस आयोजन की खास बात यह कि इसमें उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए 42 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उत्तराखंड के 70 जननायकों जिनका साहित्य, कला, रंगमंच, पर्यावरण, गीत-संगीत, राजनीति व सामाजिक सरोकारों में विशेष योगदान था उनकी सभी एक विशाल फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

आयोजन के सदस्यों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर एक फोल्डर का भी लोकार्पण होगा जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलन की 1938 से लेकर राज्य प्राप्ति तक कि प्रमुख घटनाओं का संक्षिप्त विवरण होगा व साथ ही सभी 42 उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों के नाम भी होंगे। उन्होंने बताया की आज की पीढ़ी तक उत्तराखंड राज्य के लिए किये गए संघर्षों की जानकारी पहुँच सके इस आशय के साथ यह फोल्डर जनता को बांटा जाएगा।

इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक सौरभ मैठाणी, लोकगायिका दीक्षा ढौंड़ियाल, प्रसिद्ध मंच संचालक व अभिनेता पन्नू गुसाई व साथियों द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। जनप्रिय लोक कलाकार भगवत मनराल के निर्देशन में पर्वतीय कला संगम के कलाकारों द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां होगी। इस कार्यक्रम में जहां ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे हैं वही कुछ स्थानीय बच्चों को मंच मिलेगा एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा उत्तराखंड के लोकगीतों की प्रस्तुति होगी।

कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष श्रीतेजपाल रावत से साथ सर्वश्री उदय ममगाईं राठी, भगवत मनराल, गोविन्दराम पोखरियाल साथी, विजयपाल गुसाई,पूरण देवतल्ला, रामचरण धस्माना, अनिल ध्यानी, विनोद ढौंड़ियाल,सुरेन्द्र बिष्ट, कमलेश नवानी, प्रदीप गुसाईं आदि इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *