दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली के गाँवों के समग्र विकास पर चर्चा हुई

पीरागढी गाँव में दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत कोर ग्रुप की चिंतन बैठक में दिल्ली के गाँवों के समग्र विकास पर चर्चा हुई, दिल्ली नगर निगम से सभी गाँवों का ले-आउट प्लान बनाने और गाँवों को हाउसटैक्स मुक्त करने की जोरदार मांग

 

दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत कोर ग्रुप की चिंतन बैठक आज पीरागढी गाँव में पंचायत के अध्यक्ष प्रो. राजबीर सोलंकी की अध्यक्षता में दिल्ली के गाँवों के समग्र विकास पर चर्चा हुई। शहरीकृत गाँवों में दिल्ली नगर निगम द्वारा हाउसटैक्स के नोटिस भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि जब दिल्ली के शहरीकृत और ग्रामीण गाँवों के लोगों को सरकार द्वारा आजादी के 75 साल बाद भी उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक ही नहीं दिया गया है तो हाउसटैक्स के नोटिस क्यों और किस हैसियत से लोगों को दिए जा रहे हैं। वत्स ने दिल्ली के सातों लोकसभा सांसदों, तीन राज्यसभा सांसदों, 70 विधायकों और सभी निगम पार्षदों सहित दिल्ली भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से आग्रह किया है कि वे दिल्ली के गांवों के समग्र त्वरित विकास के लिए

सर्वप्रथम निर्धारित समयावधि में स्वामित्व योजना लागू कराकर सभी ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी कराने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें। वत्स ने कहा कि स्वामित्व योजना पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की है। लेकिन दिल्ली के गाँवों में इसे यह कहकर लटकाया जा रहा है कि दिल्ली में पंचायत नहीं हैं। दिल्ली नगर निगम ने 75 सालों में अभी तक सभी 360 गाँवों का ले- आउट प्लान तक तैयार नहीं किया है। गाँव में बैंक तो खुले हैं पर वे लालडोरे में स्थित किसी भी प्रापर्टी पर ग्रामीणों को होम लोन नहीं देते। ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि गाँवों की जमीन पर बसी कालोनियों के लोगों को तो सब सुविधाएं सरकार दे रही है वहीं गाँवों के लोगों को उनकी अपनी ही जमीन का मालिकाना हक तक नहीं दिया जा रहा है। बैठक में पीरागढी गाँव के मूल निवासी अरुण शौकीन ने दिल्ली के सभी गाँवों को हाउसटैक्स से मुक्त करने की मांग उठाई। महासचिव पारस त्यागी ने कहा कि दिल्ली के सभी गाँवों की ग्राम सभा का करोडों रुपया सरकार के पास जमा है उस धनराशि को उस गांव के विकास कार्यों में ग्राम केंद्रित विकास योजनाएं बनाकर खर्च किया जाए। सुलतानपुर डबास के श्री नरेश डबास, बवाना से श्री प्रवीण नंबरदार, परमजीत कौशिक, नारायणा गांव से आदित्य तंवर, देवेंद्र तंवर, सावदा गाँव से रविंद्र डबास, हिरनकी गाँव से कृष्णकुमार, मुबारकपुर डबास से बिजेंद्र डबास, माजरा डबास से अशोक डबास सहित पंचायत के सभी सदस्यों ने एक स्वर से सभी निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों से मांग की है कि वे सब मिलकर दिल्ली के गाँवों की सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए आगे आएं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *