टीएचडीसी ने सफलतापूर्वक आयोजित किया 10 किमी मैराथन 4.0, कर्मचारियों में दिखा उत्साह
अमर संदेश देहरादून।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, जो कि ऊर्जा क्षेत्र की एक अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कंपनी है, अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, आज टीएचडीसीआईएल के सभी कार्यालयों और परियोजना स्थलों पर 10 किमी मैराथन 4.0 का सफल आयोजन किया गया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर. के. विश्नोई ने इस आयोजन में कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी की सराहना की और कहा कि एक स्वस्थ कार्यबल ही पेशेवर उत्कृष्टता प्राप्त करने की कुंजी है। मैराथन में जबरदस्त उत्साह और भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह साबित होता है कि टीएचडीसीआईएल अपने कर्मचारियों में फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
इस अवसर पर श्री विश्नोई ने कहा कि “मैराथन 4.0 कर्मचारियों को फिटनेस को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे वे संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।”
कॉरपोरेट ऑफिस, ऋषिकेश में इस 10 किमी मैराथन का शुभारंभ टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेंद्र सिंह और निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीएचडीसी लेडीज वेलफेयर एसोसिएशन की मुख्य संरक्षक श्रीमती चंचल विश्नोई और संरक्षक श्रीमती मनु शिखा गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
इससे आयोजन के मौके पर निदेशक (कार्मिक), श्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि शारीरिक फिटनेस न केवल पेशेवर बल्कि व्यक्तिगत जीवन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि “एक स्वस्थ कार्यबल, उच्च उत्पादकता और संगठन की समग्र सफलता में योगदान देता है। टीएचडीसीआईएल केवल पेशेवर विकास को ही प्राथमिकता नहीं देता, बल्कि अपने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करता है। मैराथन 4.0 जैसे आयोजन, कर्मचारियों के कल्याण और एक सक्रिय कार्य वातावरण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी), श्री भूपेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि “शारीरिक फिटनेस का सीधा संबंध मानसिक सतर्कता और कार्यक्षमता से होता है। फिटनेस केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक मजबूती और समग्र कल्याण का भी प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे आयोजनों से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि संगठन के भीतर टीम भावना और सौहार्द भी विकसित होता है।”
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का सतत प्रयास – कर्मचारियों का कल्याण और फिटनेस जागरूकता
ऊर्जा क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के साथ-साथ, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने कर्मचारियों के कल्याण और फिटनेस जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। वार्षिक मैराथन जैसे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से, संगठन कार्य-जीवन संतुलन, शारीरिक गतिविधि और समग्र स्वास्थ्य के महत्व पर बल देता आ रहा है।
टीएचडीसीआईएल आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपने कर्मचारियों और संगठन के सतत विकास के लिए कार्य करता रहेगा।