गुड़गांव में खुला भारत का सबसे बड़ा लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर
बियॉन्ड स्लीप खुलने के साथ भारत में मैट्रेस और फ़र्नीचर उद्योग का नया दौर आया है—सतीश कुमार मल्होत्रा
*गुड़गांव/ दिल्ली, 11 फरवरी 2025* – वीएफआई ग्रुप का भारत में पहला और सबसे बड़ा मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर बियॉन्ड स्लीप खुल गया है। यह प्रीमियम स्लीप सॉल्यूशंस का ग्लोबल लीडर है और चार दशकों से अधिक समय से अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल है। 5000 वर्ग फुट का यह विशाल स्टोर डीएलएफ सिटी सेंटर, एमजी रोड, गुड़गांव में है। यहां दुनिया के सबसे जाने-माने ब्रांड, सबसे बड़े प्रोडक्ट कलेक्शन और बेहतरीन सुविधाएं सब एक साथ उपलब्ध हैं।
स्टोर इस तरह बखूबी डिज़ाइन किया गया है कि लोगों को यहां खरीदारी का अद्वितीय अनुभव मिले। खास तौर से एक्सपीरियंस जोन बनाए गए हैं ताकि ग्राहक उनकी चुनी हुई चीजों को वहीं जांच-परख कर देखें। उनके बीच तुलना करें और फिर कस्टमाइज भी करें। यहां का एक खास फीचर है पिलो बार जहां लोग अपने स्लीप प्रेफरेंस और पोस्चर के अनुसार सबसे उपयुक्त पिलो चुन सकते हैं। इतना ही नहीं यहां लोगों को नींद के बारे में निजी सलाह दी जाएगी ताकि वे निजी आराम और निजी स्वास्थ्य के अनुसार बेहतरीन मैट्रेस चुनें।
इस लॉन्च पर वीएफआई ग्रुप के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर श्री सतीश कुमार मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम सभी यह जानते हैं कि रात की अच्छी नींद हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। लेकिन इसके लिए सही मैट्रेस चुनना आसान नहीं है। इसलिए हम चाहते हैं कि बियॉन्ड स्लीप आपके लिए महज एक स्टोर से कहीं बढ़ कर हो। यहां लोग खुद अनुभव कर यह समझ सकते हैं कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है। हम ने एक ही जगह पर दुनिया के बेहतरीन ब्रांड, सबसे बड़ी रेंज और ऐसा माहौल तैयार किया है जहां ग्राहक फुर्सत से चीजें देख-परख सकते हैं और पूरी जानकारी लेकर सबसे सही चीजें चुन सकते हैं। हमारा सपना है कि बियॉन्ड स्लीप का नाम हर घर की जुबान पर हो और हमारी योजना इसी साल पूरे भारत में 100 स्टोर खोलने की है। हम एक दमदार शुरुआत कर रहे हैं और अगले तीन वर्षों में हमारा ब्रांड रु. 1000 करोड़ का हो यह हमारा लक्ष्य है। हम भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और हमें इस बात का इंतजार है कि हमारे माध्यम से ग्राहक अच्छी नींद का आनंद उठायें।’’
बियॉन्ड स्लीप खुलने के साथ भारत में मैट्रेस और फ़र्नीचर उद्योग का नया दौर आया है। यहां देश-दुनिया के जाने-माने ब्रांडों की चुनिंदा चीजें उपलब्ध हैं। अमेरिका का नंबर 1 लग्जरी मैट्रेस ब्रांड सर्टा उपलब्ध है, जिसकी 90 साल से भी पुरानी विरासत है। यहां 25,000 रु. से लेकर 5,12,000 रु. तक के प्रोडक्ट पेश किए गए हैं। दुनिया का सबसे मशहूर लग्जरी मैट्रेस ब्रांड सिमंस ब्यूटीरेस्ट भी मौजूद है, जिसके पीछे स्लीप इनोवेशन में 100 साल की विरासत रही है। इसके अल्ट्रा-प्रीमियम प्रोडक्ट 1,25,000 रु. से लेकर 13,20,000 रु. तक की रेंज में उपलब्ध हैं। यूएसए का ऑर्गेनिक लेटेक्स मैट्रेस ऑर्गेना भी उपलब्ध है। यह पर्यावरण का ध्यान रखने वाले उपभोक्ताओं के आराम का सस्टेनेबल समाधान है, जिसकी कीमत 40,000 रु. से लेकर 2,40,000 रु. तक है। वीएफआई ग्रुप का प्रमुख प्रीमियम भारतीय मैट्रेस ब्रांड स्प्रिंगफिट 10,000रु. से लेकर 4,10,000 रु. तक की बड़ी रेंज में उपलब्ध है इसलिए सभी के बजट में है। यह कम खर्च पर शानदार लग्जरी की मिसाल है। बियॉन्ड स्लीप में मैट्रेस के साथ-साथ लग्जरी फर्नीचर का खास कलेक्शन है, जिसमें पेश समकालीन और आधुनिक डिज़ाइनों से लोगों के घरों, कार्यालयों और लाइफस्टाइल स्पेस की खूबसूरती बढ़ने वाली है।
गुड़गांव में बियॉन्ड स्लीप स्टोर खुलने के साथ लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर खरीदने का नया युग आया है। वीएफआई ग्रुप की गुणवत्ता की विरासत और मजबूत हुई है। भारत, थाईलैंड और यूएसए में इस ब्रांड के अत्याधुनिक उत्पादन केंद्र हैं और यह आराम, इनोवेशन और सस्टेनेबलिटी का नया इतिहास रचने वाला है।
बियॉन्ड स्लीप विजिट कीजिए www.beyondsleep.in पर और देखिए लग्जरी और इनोवेशन का बेजोड़ तालमेल।