क्षेत्र की जन समस्याओं का निवारण करना मेरे जीवन का मूल मकसद–सुंदरलाल मुयाल
अमर चंद्र पौड़ी।पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदरलाल मुयाल ने पौड़ी में जनहित और जन समस्याओं के निवारण के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय की शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रिबिन काटकर कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि पूर्व जिला अधिकारी जन समस्याओं को लेकर और उसके निवारण के लिए कार्यालय खोलकर जनता को एक द्वारा कई सुविधाएं दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदरलाल मुयाल क्षेत्र की समस्याओं के लिए समय-समय पर हर संभव कार्य करते नजर आते हैं और उनके इस प्रयास से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलेगी ।
पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदरलाल मुयाल ने बताया जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और जन समस्याओं का शासन प्रशासन से मिलकर समाधान करने में पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने इस कार्यालय को खोलने के बारे में आगे बताया कि क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए और जनता को कोई तकलीफ ना हो उसे स्तर पर मैं अपने साथियों के साथ जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा। पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदरलाल मुयाल उत्तरकाशी, टिहरी, उधम सिंह नगर में जिला अधिकारी रहेचुके है, उनकी सेवा और ईमानदारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके उत्तरकाशी जिला अधिकारी कार्यकाल के समय उन्हें बेस्ट जिलाधिकारी सम्मान से सम्मानित किया था।
ज्ञात उनके कार्य कार्यकाल के समय चल रहे हरिद्वार में कुंभ मेले में उनके कार्य क्षमता और कार्य कुशलता को देखते हुए उनको अतिरिक्त मेला अधिकारी भी बनाया गया था उस समय का कुंभ मेला उनके मेला अधिकारी रहते हुए बड़े शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न भी हुआ था। सुंदरलाल मुयाल जिला अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने क्षेत्र में समाज सेवा कर जन समस्याओं का निवारण के लिए कार्य कर रहे हैं।