दिल्लीराष्ट्रीय

कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भागवत कथा से समाज में अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी: गौतम गंभीर

पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर में स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सातवें दिन व्यास पीठ पर विराजमान राष्ट्रीय संत डॉ. दुर्गेशाचार्य ने कहा कि विश्व- ब्रह्मांड में जब हम भगवान को ही देखते हैं, तभी हम वसुदेव कहलाते हैंl हमारी दृष्टि में जब देव भाव आता है, तभी हम देवकी बनते हैं l वसुदेव- देवकी जैसा जीवन चरित्र बनाने से ही भगवान श्रीकृष्ण जीवन में आते हैं और सांसारिक माया की बंधन- जंजीरें- बेड़ियाँ टूट जाती हैं l इंद्रियों के द्वारपाल परम विश्राम में सो जाते हैं l इंद्रियाँ तभी तक विषयों की ओर दौड़ रही हैं, जब तक प्रभु नहीं मिल रहे हैं l प्रभु दर्शन पाते ही ये परम शांत हो जाती हैं l इंद्रियों के प्रभु में समाने से ये शरीर ही गोकुल धाम बन जाता है, जहाँ इन इंद्रियाँ रूपी गोपियाँ के प्रभु में लीन होने से ये जीवन ही वृंदावन धाम बन जाता है l आज के भौतिकवादी युग में प्रभु के पावन संदेश को जीवन में उतारने से ही जीव परमानंद ब्रह्म को पा सकता है l

भागवत कथा में उपस्थित सुप्रसिद्ध क्रिकेटर एवं पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिये भागवत कथा निहायत ही नेक कार्य है l इस प्रकार के कार्य अन्य लोगों को भी करने चाहिएl निश्चित रूप से इस भागवत कथा से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगीl.इस नेक कार्य के लिए सांसद जी ने कथा के आयोजक श्री वीरेंद्र जुयाल जी को धन्यवाद भी दिया l

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री वीरेंद्र जुयाल के नेतृत्व में भारत वर्ष में कोरोना महामारी से मारे गये सभी मृतक जनों की आत्मा की मुक्ति हेतु आयोजित हो रही इस भागवत कथा में स्थानीय लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है |

श्रीमद्भभागवत का मूल पाठ डॉक्टर गीता राम त्रिपाठी जी, आचार्य सत्य प्रसाद चमोला जी, डॉ. सुरेशा नंद गौड़ जी, आचार्य भगवती प्रसाद थपलियाल जी, पंडित कमलेश तिवारी जी, आचार्य नीरज सेमवाल जी,आचार्य जगमोहन उनियाल जी, आचार्य दुर्गा प्रसाद नौटियाल जी, पंडित सुनील सेमल्टी जी एवं आचार्य अशोक बलोधी द्वारा किया जा रहा हैl
प्रातः कालीन पूजन पंडित मुकेश गौड़ जी, पंडित राजगोपाल भट्ट जी, पंडित कृष्णा मिश्रा जी, पंडित सुनील नैथानी जी एवं पंडित पीतांबर पंत द्वारा किया जा रहा हैl
इस अवसर पर आज की कथा में बद्रीनाथ मंदिर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. शैलेंद्र सिंह, स्थानीय पार्षद रविंदर सिंह नेगी, मयूर विहार जिला भाजपा के प्रवक्ता मयंक रावत,समिति के प्रधान बी.एल ढौढियाल, भीम सिंह भंडारी, विजय प्रकाश जुयाल, पंडित मोहन लाल लसियाल, अशोक काला, उमेद सिंह नेगी, मोर सिंह रावत, विजय प्रसाद भट्ट, तुंगेश्वर प्रसाद उनियाल, राजू उनियाल, दिनेश उनियाल, दीपा तिवारी, गायत्री जयडा, पर्मेश्वरी पांडेय सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *