उत्तराखण्डराष्ट्रीय

केन्द्र सरकार गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करे- श्री गोपाल मणि महाराज 

राजेन्द्र शिवाली

 

कोटद्वार। श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका के द्वितीय दिन महाराज गोपालमणि जी ने गाय के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गाय को राज्य स्तर पर नहीं, केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। गोविंद नगर स्थित दीपक वेडिंग प्वाइंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि गाय को माता के रूप में मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को गाय को पशु के रूप से राष्ट्रीय माता की संज्ञा देनी चाहिए। इस धेनु में सम्पूर्ण देवता वास करते हैं तो यह धेनु पशु कैसे कहलाएगी? हमारी यह धार्मिक लड़ाई है कि गाय को पशु से निकालकर माता की संज्ञा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कथा में चाहे राम कथा हो या शिवपुराण सबमें गाय का विषय आता है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी राज से पूर्व गाय को गाय माता का दर्जा दिया जाता था, लेकिन अंग्रेजों ने गाय को पशु माना और अब भी पशु ही माना जा रहा है, जबकि सनातन धर्म में गाय को माता ही माना जाता है। इस मौके पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, महावीर सिंह रावत, राजेन्द्र जखमोला, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, जसपाल सिंह रावत, गिरीश जखमोला, राजेंद्र पुरोहित, अनुसूया मुंडेपी, सर्वेश्वरी किमोठी आदि मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *