Uncategorized

केंद्र सरकार में सचिव स्तर पर फेरबदल, नीरज मित्तल पेट्रोलियम सचिव नियुक्त

Amar sandesh नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सचिव स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं। नीरज मित्तल को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। वह 1992 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में दूरसंचार विभाग में सचिव थे। वह पंकज जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था।

सरकार ने औषधि विभाग के सचिव अमित अग्रवाल को दूरसंचार सचिव नियुक्त किया है। पर्यटन सचिव वी. विद्यावती को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में सचिव बनाया गया है। कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ अधिकारी श्रीवत्स कृष्ण नए पर्यटन सचिव होंगे।

भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी को औषधि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव अतीश चंद्रा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। वह फरवरी 2026 में सचिव देवेश चतुर्वेदी की सेवानिवृत्ति के बाद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे।

विधि मामलों के विभाग की सचिव अंजू राठी राणा को भारत के 23वें विधि आयोग की सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि के कार्यकाल को जनवरी 2026 से जुलाई 2028 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। उन्हें विधि मामलों के विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *