दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने सभी समाजसेवी संस्थाओ तथा समाजसेवियों से अपील की

उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने सभी समाजसेवी संस्थाओ तथा समाजसेवियों से ये अपील की है। कि वे कोरोना वायरस जनित सक्रमण का ध्यान रखते हुए सेवाकार्यो को अंजाम दे। परन्तु प्रधानमंत्री की अपील का अक्षरस पालन करते हुए सामाजिक माध्यम के जरिये अपने सेवा कार्यो का सम्पादन कर रहे है। श्री दरमोडा ने इस पर असमति जताई है। कि अनेक समाजसेवी भीड़ के साथ फोटो आदि खिचवाने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि ये अत्यंत खतरनाक है। कि हम भीड़ के मध्य रहे और आते जाते किसी कोविड – 19 सक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ जाये संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि उन्होंने समाजिक माध्यम व सोशल नेटवर्किंग के जरिये केवल राजधानी दिल्ली में ही नहीं अपितु देश के अन्य शहरो में फ़से लोगो को भी सहायता पहुंचायी है। और अभी भी वह अपने घर से ही लोगो को मदद पंहुचा रहे है। श्री दरमोडा ने कहा कि हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉक-डाउन का पूरा पालन करना चाहिए। ताकि हम कोविड – 19 जैसे दैत्य को जल्द से जल्द हरा सकें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *