दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने अपने एलपीजी ग्राहकों को आश्वस्त किया

इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि वे किसी प्रकार से चिंतित न हो। तथा प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने आवासों पर ठहरें रहे। इंडियन ऑयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि उनके सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा समूचा कार्यबल एलपीजी ईधन की आपूर्ति सुनिचित करने में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए जुटा हुआ है। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि कोविड – १९ के कारण देशव्यापी लॉक-डाउन के कारण हालाँकि विभिन्न प्रकार के पेट्रोल उत्पादों में कमी आई है। परन्तु कोरोना के संकट के बावज़ूद इंडियन ऑयल ने पेट्रोल , डीज़ल , गैस ईधन की उपलब्धता सुनिचित करने के लिए अपना समूचा कार्यबल तैनात कर है। उन्होंने कहा एलपीजी उपभोक्ता आपातकालीन सेवा नंबर १९०६ पर सम्पर्क कर अपने गैस ईधन की आपूर्ति के संबन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इंडियन ऑयल ने कहा है। कि गैस ईधन उपभोक्ताओं को किसी प्रकार चिंतित होने की आवश्कता नहीं है।
इंडियन ऑयल ने कहा कि उनके उत्पादों की आपूर्ति में सभी प्रकार के मानकों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। ताकि कोविड – १९ के खतरे से बचा जा सकें। इंडियन ऑयल ने आश्वस्त किया है कि जब कोविड – १९ का खतरा टल जायेगा तो उसके बाद की स्थितियो के लिए भी तैयार है। कियुँकि तब प्र्त्येक प्रकार के ईधन की माँग में तेजी आना निश्चित है। ऐसे समय के लिए प्र्त्येक प्रकार के पेट्रोलियम एवं गैस ईधन का पर्याप्त स्टॉक रखा जा रहा है। ताकि आने वाले किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इंडियन ऑयल के अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोलियम व गैस की आपूर्ति की प्र्त्येक स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व अन्य तकनीकों से नजर रखी जा रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *