अजय टम्टा का प्रशासनिक अनुभव व जनसेवा के प्रति समर्पण राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा—–सीएम धामी
मोदी सरकार में राज्य मंत्री की बागडोर मिली अजय टम्टा को
अमर सदेश
दिल्ली।तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली देश की बागडोर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री परिषद ने ली शपथ। इस अवसर पर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली । इस से पहले साल 2014 में मोदी सरकार जब पहली बार केंद्र में आई थी तो अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप जगह मिली थी। वो लगातार तीन बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। आज उत्तराखंड सदन , नई दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें नए दायित्व के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री धामी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि अजय जी सदैव प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका प्रशासनिक अनुभव व जनसेवा के प्रति समर्पण राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा। ज्ञात हो मृदभाषी सरल स्वभाव की धनी अजय टम्टा प्रदेश में भी खंडूरी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, और तीसरी बार अल्मोड़ा से लोकसभा पहुंचे हैं ।