उत्तराखण्ड

वोटर चेतना अभियान के लिए भाजपा ने तय की जिलेवार जिम्मेदारी

देहरादून 23 अगस्त। भाजपा ने वोटर चेतना अभियान को लेकर विधानसभावार पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की हैं। पदाधिकारी जिलों मे आयोजित कार्यशाला के आयोजन सहित आगामी अभियान की मॉनिटरिंग भी करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गढ़वाल संभाग की सभी विधानसभाओं में वोटर चेतना अभियान के सफल संचालन हेतु पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है। सभी पदाधिकारी संबंधित विधानसभा में 23, 24 और 25 अगस्त को होने वाली कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 26 से होने वाले नए वोटरों के निर्माण के अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। पार्टी द्वारा विधान सभावार जिनको जिम्मेदारी तय की गई है उनमे उत्तरकाशी के लिए श्री सौरभ थपलियाल, यमनोत्री एवम गंगोत्री श्री कुलदीप कुमार, बद्रीनाथ श्री विजय कपरवान, थराली रमेश मैखुरी, कर्नप्रयाग रघुवीर बिष्ट, केदारनाथ ऋषि कंडवाल, रुद्रप्रयाग श्रीमती आशा नौटियाल, घनसाली व देवप्रयाग रमेश चौहान, नरेंद्र नगर पुनीत मित्तल, प्रतापनगर व टिहरी नवीन ठाकुर, धनौल्टी सौरभ थपलियाल, चकराता श्रीमती नीरू देवी, विकास नगर जोगेंद्र पुंडीर, सहसपुर विनय रौहेला, धर्मपुर व रायपुर श्री महेंद्र भट्ट, राजपुर रोड राकेश गिरी, कैंट श्री अजेय कुमार, मसूरी सिद्धार्थ अग्रवाल, डोईवाला व ऋषिकेश मुकेश कोहली, हरिद्वार शैलेंद्र बिष्ट, रानीपुर संदीप गोयल, ज्वालापुर मयंक गुप्ता, लक्सर विनय रोहेला, हरिद्वार ग्रामीण व खानपुर श्रीमती कल्पना सैनी, भगवानपुर राकेश गिरी, झबरेडा शोभाराम प्रजापति, पिरान कलियर व रुड़की आदित्य चौहान, मंगलोर जयपाल सिंह, पौड़ी चंडी प्रसाद भट्ट, श्रीनगर मीरा रतूड़ी, चौबट्टखाल श्रीमती सुषमा रावत, यमकेश्वर व लैंसडाउन नलिन भट्ट, कोटद्वार जयपाल सिंह है।

 

 

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *