दिल्लीराष्ट्रीय

वीमेन इन एनर्जी अवार्ड 2024″ से सम्मानित हुई श्रीमती सुषमा रावत

अमर चंद्र दिल्ली । भारत की ऊर्जा क्षेत्र की महारत्न कंपनी #ONGC की निदेशक (अन्वेषण) श्रीमती सुषमा रावत को 25 सितंबर 2024 को #ETEnergyLeadershipSummit में प्रतिष्ठित “वीमेन इन एनर्जी अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया है। जिससे ओएनजीसी के सभी कर्मचारी व स्वयं श्रीमती रावत भी इस सम्मान से खुश दिखे ।

यहां सम्मान भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के केन्द्रीय मंत्री और भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी द्वारा उनको प्रदान किया गया ।यह पुरस्कार को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व और समर्पण ओर उनके कार्य क्षमता की योग्यता को भी दर्शाता है। उनकी भारत की #ऊर्जा यात्रा में कुछ योगदान

 

ऊर्जा के भविष्य को आकार देने वाली सभी महिला अग्रदूतों इस सम्मान के असली हकदार है।

श्रीमती सुषमा रावत उत्तराखंड मूल की रहने वाली है आप एक मिलनसार स्वभाव के साथ-साथ समाज और देश की प्रगति में अपना इसे बहुत छोटा सा योगदान‌ मनाती हैं।ज्ञात हो सुश्री सुषमा रावत ने 1 जनवरी 2023 से ओएनजीसी में निदेशक (अन्वेषण) का कार्यभार संभाल लिया है। वे प्रमुख एनओसी ईएंडपी कंपनी में राष्ट्र के शीर्ष अन्वेषण पद की बागडोर भी संभाल चुकी है, । सुश्री रावत ओएनजीसी त्रिपुरा पावर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड में भी हैं; वे ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड के बोर्ड में थीं।

 

33 वर्षों के अनुभव के साथ एक उद्योग अनुभवी और विविध पेशेवर और उद्योग विशेषज्ञता के साथ उत्कृष्ट अन्वेषण प्रबंधक, वह अपने साथ दृष्टिकोणों की समृद्धि और विविधता लेकर आई हैं जो ओएनजीसी को अपनी अन्वेषण रणनीतियों में लाभान्वित कर रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *