Monday, May 5, 2025
उत्तराखण्डराज्यहमारी संस्कृति

‘माटी की खुशबू’ का भव्य लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न (संबंधों की खुशबू से महकता काव्य संग्रह — ‘माटी की खुशबू’ : प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’)

Amar sandesh नई दिल्ली। महिला काव्य मंच (मकाम), शाहदरा इकाई द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी एवं वरिष्ठ कवयित्री सरिता गुप्ता के नवीन काव्य-गीत संग्रह ‘माटी की खुशबू’ का लोकार्पण समारोह विद्या विहार विद्यालय, नवीन शाहदरा के सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नीतू सिंह राय (वैश्विक अध्यक्ष, मकाम), विशिष्ट अतिथि सुरेखा जैन (मोटिवेशनल स्पीकर), प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ (अध्यक्ष, हिंदी विभाग, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स), अनुपम भटनागर (मैनेजर, विद्या विहार विद्यालय), कुसुम लता ‘कुसुम’, अंजू अग्रवाल ‘उत्साही’ एवं सरिता गुप्ता (अध्यक्ष, शाहदरा इकाई) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हीं प्रतिभा प्रदन्या शर्मा द्वारा मधुर ‘राम स्तुति’ से हुई, जिसने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात अतिथियों का पारंपरिक स्वागत पगड़ी, शॉल, दुपट्टा, मोती माला व आकर्षक उपहारों द्वारा किया गया।

प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ ने पुस्तक की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा, “यह संग्रह संबंधों की मिठास और संवेदनाओं की सोंधी गंध से सराबोर है। इसमें राष्ट्र प्रेम, हिंदी भाषा का दर्द, शिक्षकों की स्थिति और लोकतंत्र के मूल्यों पर आधारित रचनाएँ भी शामिल हैं।”

डॉ. नीतू सिंह राय ने कवयित्री को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कविताएँ समाज को आईना दिखाने के साथ-साथ गहराई से जुड़ती हैं। वहीं सुरेखा जैन ने कहा, “सरिता जी की कविताएँ अनुभवों से जन्मी हैं, जो दिल को छू जाती हैं।”

अनुपम भटनागर ने सरिता गुप्ता की सहजता, संवेदनशीलता व आत्मसम्मान को उनकी लेखनी की शक्ति बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित कवयित्रियों—कामना मिश्रा, इंदु गर्ग, मधु शर्मा ‘मधुर’, सुनीला नारंग, पूनम नैन ‘मलिक’, महालक्ष्मी केसरी, रजनी बाला, दीप्ति अग्रवाल ‘दीप’, डॉ. अमृता ‘अमृत’, डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’, डॉ. संतोष संप्रीति, भावना भारद्वाज, मधु वशिष्ठ, डॉ. सुषमा गर्ग ‘सुमी’, चंचल हरेंद्र वशिष्ठ, अंश प्रताप शुक्ला आदि ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम को ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’, कामना मिश्रा और इंदु गर्ग द्वारा सहजता एवं सरसता से किया गया।

अंत में, शाहदरा इकाई की अध्यक्षा सरिता गुप्ता ने सभी आगंतुकों, कवयित्रियों एवं श्रोताओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

महिला काव्य मंच (मकाम), शाहदरा इकाई

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *