कारोबार

भारत में हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम: हुंडई मोटर इंडिया और इंडियन ऑयल के बीच हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहनों पर एमओयू हस्ताक्षर

Amar chand नई दिल्ली। भारत में सतत और पर्यावरण अनुकूल गतिशीलता को साकार करने के उद्देश्य से हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) और देश की अग्रणी ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil) ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FCEVs) की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते के अंतर्गत, HMIL ने अपनी प्रमुख हाइड्रोजन-चालित FCEV — Hyundai NEXO — इंडियन ऑयल को परीक्षण हेतु सौंप दी है। यह दो वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट भारत की सड़कों पर NEXO की 40,000 किमी तक की परिचालन क्षमता, विश्वसनीयता और दीर्घकालिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगा। इस परियोजना में कुल स्वामित्व लागत (Total Cost of Ownership – TCO) का विश्लेषण भी शामिल है, जिसमें नियमित अनुरक्षण, आर्थिक लाभ और पर्यावरणीय प्रभाव का समग्र अध्ययन किया जाएगा।

HMIL के प्रबंध निदेशक, श्री उन्सू किम ने इस साझेदारी पर कहा:
“भारत के प्रमुख स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता के रूप में, भविष्य-उन्मुख तकनीकों के साथ नवाचार करना हमारा ध्येय है। इंडियन ऑयल के साथ यह समझौता भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की क्षमता को उजागर करने की दिशा में एक अहम कदम है। यह साझेदारी इस ऊर्जा स्रोत को सुलभ, किफायती और सतत बनाने में सहायक सिद्ध होगी।”

इंडियन ऑयल के निदेशक (R&D) और बोर्ड सदस्य, डॉ. आलोक शर्मा ने कहा:
“भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने की सरकार की नीति में हाइड्रोजन ईंधन एक निर्णायक भूमिका निभाता है। हुंडई के साथ यह सहयोग हमें FCEV तकनीक के व्यावहारिक उपयोग और इसके दीर्घकालिक प्रभाव का गहन अध्ययन करने का अवसर देगा।”

इस साझेदारी के माध्यम से HMIL भारत में हाइड्रोजन मोबिलिटी इकोसिस्टम को सशक्त करने की दिशा में भी कार्य कर रही है। इसके तहत, कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक Hydrogen Innovation Centre की स्थापना कर रही है। यह केंद्र स्टार्टअप्स और वाहन निर्माताओं (OEMs) को नई तकनीकों का परीक्षण करने, पायलट प्रोजेक्ट्स चलाने और अनुसंधान को बढ़ावा देने का मंच प्रदान करेगा।
वैश्विक परिप्रेक्ष्य में, हुंडई मोटर ICE, CNG, फ्लेक्स-फ्यूल, हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन जैसे उन्नत प्रपल्शन टेक्नोलॉजीज़ में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस साझेदारी के माध्यम से HMIL भारत के कार्बन न्यूट्रैलिटी, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास के लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
यह पहल भारत में हाइड्रोजन-आधारित परिवहन प्रणाली की नींव रखने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है और दोनों संगठनों के हरित परिवहन के प्रति समर्पण को सशक्त रूप से दर्शाती है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *