नूरमबर्ग में होने वाले स्पिलवारनमेस्से 2026 का दिल्ली में हुआ विशेष प्रीव्यू
भारतीय खिलौना उद्योग को मिलेगी वैश्विक पहचान का अवसर
Amar sandesh नई दिल्लीः। दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खिलौना एवं गेम मेले स्पिलवारनमेस्से (Spielwarenmesse) का विशेष प्रीव्यू आज राजधानी दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम ने भारतीय खिलौना और गेम उद्योग के प्रतिनिधियों को न केवल मेले की आगामी झलक दिखाई बल्कि इसमें मिलने वाले वैश्विक अवसरों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रमुख हितधारकों को मेले की नई विशेषताओं, विशेष थीम और प्रमुख आकर्षणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने जाना कि किस प्रकार स्पिलवारनमेस्से में हिस्सा लेने से उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान, साझेदारी और नवाचार के नए द्वार खोलने का अवसर मिलेगा।
स्पिलवारनमेस्से के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन उलरिच ने कहा, “भारत खिलौनों और शैक्षिक उत्पादों का एक तेज़ी से बढ़ता और संभावनाओं से भरा हुआ बाज़ार है। इस प्रीव्यू इवेंट के जरिए हम भारतीय उद्योग की क्षमता को सम्मान दे रहे हैं और प्रदर्शकों को नूरमबर्ग में अपनी उपस्थिति को और प्रभावी बनाने में मदद करना चाहते हैं।”
इस मौके पर नेटवर्किंग सेशन, इंटरैक्टिव प्रस्तुतियाँ और पूर्व प्रदर्शकों की सफलता की कहानियाँ भी साझा की गईं, जिससे यह साबित हुआ कि यह मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड स्थापित करने का महत्वपूर्ण मंच है।
स्पिलवारनमेस्से 2026, 27 से 31 जनवरी तक जर्मनी के नूरमबर्ग में आयोजित होगा। इसमें 70 से अधिक देशों के करीब 2300 प्रदर्शक और हजारों व्यापारिक आगंतुक शामिल होंगे।
इसके अलावा, स्पिलवारनमेस्से इंडिया प्रा. लि. द्वारा भारत में ‘किड्स इंडिया’ ट्रेड फेयर का भी आयोजन किया जाता है। इसका 11वां संस्करण 6 से 8 अक्टूबर 2025 को मुंबई में होगा, जिसका उद्देश्य ‘मेड इन इंडिया’ खिलौनों को देश और दुनिया के सामने बढ़ावा देना है।

