हम सकारात्मक राजनीति के लिए राजनीति में आये हैंः मनीष सिसोदिया
अमर संदेश, दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह राजनीति में विकास के लिए आये हैं, किसी की आलोचना या किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र में स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती गीता रावत द्वारा आयोजित कार्यकत्र्ता समागम को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यह ‘आप’ पार्टी तथा उसके सभी कार्यकत्र्ताओं व देशवासियों के लिए गौरव की बात हेै कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति की पत्नी तथा उस देश की प्रथम महिला दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भ्रमण करेंगी। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित हम सभी दिल्लीवासियों के लिए गौरव के साथ-साथ हमारी सकारात्मक राजनीति का सुखद परिणाम है। उन्होंने कहा कि भले ही श्रीमती मेलानिया ट्रम्प के इस कार्यक्रम में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों व विधायकों को शामिल होने से रोका गया हो लेकिन हम दिल्ली सरकार व दिल्ली वासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। हम उन्हें विद्यालय भ्रमण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। श्री सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि हम नफरत की राजनीति के लिए राजनीति में नहीं हैं।
मनीष सिसोदिया ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह शिक्षा की बात करते हैं तो उनके सामने यह सपना होता है कि एक दिन जापान तथा अमरीका के छात्र भारत के विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखें। उन्होंने कहा कि विदेशों में भ्रमण के दौरान वह वहां के स्कूलों-कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में भी जाते हैं। श्री सिसोदिया ने बताया कि जब वह जापान में एक युनिवर्सिटी में गये तो वहां पर उन्हें यह जानकारी मिली कि वे हाइड्रोजन से कार आदि वाहन चलाने पर
शोध कर रहे हैं। हाइड्रोजन से स्वाचालित वाहन आदि चलाये जाने पर शोध तो पहले ही हो चुके हैं। परंतु जापान के छात्र पानी से हाइड्रोजन को अलग करके वाहनों के ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने पर शोध कर रहे हैं। यानी सीधी-सरल भाषा में कहा जाये तो पानी को वाहनों के ईंधन के तौर पर प्रयोग करने पर शोध किया जा रहा है। उन्होंने अपने अमरीका दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के एक विश्वविद्यालय में जुगनू से प्रेरणा लेकर यह शोध किया जा रहा है कि पौधों को अंधेरे में चमकने लायक कैसे बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि जुगनू में एक खास प्रकार के रसायन की उपस्थिति के कारण अंधेरे में चमकने की क्षमता होती है। मनीष सिसोदिया ने तंज करते हुए कहा कि हमारे देश में इस बात पर शोध होता है कि छात्रों पर और ज्यादा डंडे कैसे बरसाये जायें।
अपने संबोधन के दौरान श्री सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह हमारे मुल्क में जाति-धर्म के झगड़े हैं उसी तरह अमरीका में बंदूक के झगड़े हैं। वहां कई बार स्कूली बच्चे अपने स्कूलों में पिस्तौल आदि हथियारों के साथ पहुॅच जाते हैं और सहपाठियों पर ही गोलियां चला देते हैं। इस प्रकार की अवांछित हिंसक घटनाएं अमरीका जैसे विकसित देशों में आम हो गयी हैं। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों में संचालित किये जा रहे हैप्पीनेस कार्यक्रम का अवलोकन करने के लिए आ रहीं श्रीमती मेलानिया ट्रम्प का स्वागत करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि अभी हमें अभी और आगे जाना है तथा पटपड़गंज सहित दिल्ली तथा देश को भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और उॅचाईयों पर ले जाना है।
कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए निगम पार्षद गीता रावत ने आने वाले पॉच वर्षों के लिए जनता के बीच रहकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद सभी पार्टी कार्यकत्र्ताओं तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों का आप ‘की’ प्रचंड विजय के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद गीता रावत सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।