उत्तराखण्डराष्ट्रीय

ग्राम कुमाल्डी की मातृशक्ति ने संभाली जिम्मेदारी – भैरव देव मंदिर मार्ग को किया स्वच्छ

अमर चंद्र

कोटद्वार।देवभूमि उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल, ब्लॉक रिखणीखाल के पैनो घाटी स्थित ग्राम कुमाल्डी में मातृशक्ति ने समाजिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

गांव की मातृशक्ति समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और विकास कार्यों में अहम योगदान देती रही है। आज उन्होंने मिलकर भैरव देव मंदिर जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई कर दी। बरसात के मौसम में घास और झाड़ियों से रास्ता बंद हो जाता है, जिससे लोगों को मंदिर तक पहुँचने में कठिनाई होती है और साथ ही सांप-बिच्छू जैसे जंगली जीवों का भी खतरा बना रहता है।

इस सेवा कार्य में गांव के युवाओं और पूर्व सैनिकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर शिक्षाविद कृष्ण कुमार नेगी ने विशेष रूप से मातृशक्ति के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनका यह प्रयास पूरे समाज तक प्रेरणा बनकर पहुँचेगा। उन्होंने अपने स्तर से भी इस अभियान को प्रोत्साहित किया और मातृशक्ति के सामूहिक सहयोग को अनुकरणीय बताया।

ग्राम कुमाल्डी की मातृशक्ति का यह प्रयास समाज को प्रेरित करने वाला और विकास की राह दिखाने वाला कदम है‌

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *