उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशनश का बीसीसीआई में शामिल होना एक ऐतिहासिक कदम
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशनश  का बीसीसीआई में शामिल होना एक ऐतिहासिक कदम है,  बीसीसीआई के उत्तराखंड अध्यक्ष ,व  पूर्व विधायक  हीरा सिंह बिष्ट  के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव  हरीश रावत  को मिला । इस अवसर पर  हरीश रावत ने बीसीसीआई उत्तराखंड का अध्यक्ष बनने पर हीरा सिंह  को बधाई दी, और उनको पुष्प गुच्छ और गमछा पहनाकर कर स्वागत किया।  श्री रावत ने इस मौके  आशा व्यक्त की कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई में शामिल होकर देश में क्रिकेट के नए मुकाम को हासिल करेगा । इस अवसर अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के सयुंक्त संचिव हरिपाल रावत भी मोजूद रहे।
दिल्ली से हरिपाल रावत


 
							 
							