उत्तराखण्डी बोली भाषा की कक्षाओं का दून भारती पब्लिक स्कूल मे शुभारंभ
उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि०) फरीदाबाद द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन उत्तराखण्डी भाषा ज्ञान की गढ़वाली/कुमाऊँनी भाषा की कक्षाओं का शुभारंभ दून भारती पब्लिक स्कूल मे शुरू की गई , इस मौके पर मुख्य अतिथि गोपाल उनियाल सिद्धि इंटरनेशनल कम्पनी के एम डी रहे, और अतिथि में राकेश घिल्डियाल , एम एस असवाल , श्रीमती भारती भाकुनी , भुवन भाकुनी, पी एन भट्ट , बुरास एकता मंच के अध्यक्ष दिनेश गुसाईं , वजसवंत सिंह नेगी , डॉक्टर वेद प्रकाश ध्यानी , योगेन्द्र सिंह चौहान एवं संगठन के अध्यक्ष जगत रावत व समस्त कार्यकारणी मौजूद थी।
उत्तराखण्डी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सब अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे और बच्चों के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रत्येक दिन बच्चों के जलपान हेतु अपना आर्थिक सहयोग की घोषणा की और अपनी भाषा एवं संस्कृति को विस्तार करने हेतु अपना सहयोग देने को कहा और संस्था के अध्यक्ष जगत रावत ने डॉक्टर विनोद बछेती दिनेश ध्यानी अनिल कुमार पन्त का जिनके अथक प्रयासों से यह पिछले चार-पांच वर्षों से इस कार्य को करते आ रहे हैं और इस कार्य को करने का हमें भी सौभाग्य प्राप्त हुआ और समस्त साहियोगी व भाषा प्रेमियों और सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद किया।