उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आधारशिला संस्थान द्वारा ताड़केश्वर महादेव मंदिर में वृक्षारोपण किया गया

अमर चंन्द्र लैंसडाउन।उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आधारशिला संस्थान की तरफ से ताड़केश्वर महादेव मे पेड़ रहित भूमि पर 100 देवदार के तथा 50 पेड़ बांज के पौधे लगाए गए।

इस कार्य हेतु लैंसडौन वन प्रभाग के फरसूला नर्सरी से पौधे लिए ग्रे थे । तथा वन विभाग के विशेष सहयोग से ताड़केश्वर महादेव धाम में पौधे लगाए गए, एक वन विभाग की तरफ से श्री विनोद लखेड़ा वन दरोगा का विशेष सहयोग रहा ।

आधारशिला संस्थान द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर एडवोकेट जितेंद्र चौहान , श्रीमती हेमा चौहान ,आनंद सिंह रावत, विनोद रावत, रजनी रावत, विनीता रावत, रीमा सुन्द्रियाल, एवं स्थानीय ग्राम वासियों का सहयोग रहा ।

आधारशिला संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेश घिल्डियाल जी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी।आधारशिला के संस्थापक नरेश घिल्डियाल ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला धरती के श्रृंगार का आधार है और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये वृक्षारोपण करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे अस्तित्व का आधार है जिसे बचने के लिये सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों एवं प्रदेश वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण क्ररे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *