दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देश में “वन नेशन, वन एजुकेशन” का विधान होना चाहिए – हंसराज हंस


नई दिल्ली, ।  भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज वाल्मीकि समाज सम्मेलन का आयोजन अनुसूचित जाति मोर्चा दिल्ली प्रदेश द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद  हंसराज हंस और संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष  मोहन लाल गिहारा ने की। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के महाराज  विराट नाथ सहित समाज से जुड़े प्रमुख लोगों ने सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लिया। भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी भगवत प्रसाद मकवाना,  स्वरूप चंद्र राजन, पूर्व मोर्चा अध्यक्ष  रमेश कुमार, मोर्चा महामंत्री  राहुल कुमार सहित मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, निगम पार्षद एवं समाज के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद  हंसराज हंस ने कहा कि समाज अब बदल रहा है लोग अब विश्लेषण करते हैं कि कौन-सी सरकार क्या कर रही और किसके लिए कर रही है। दिल्ली में कई ड्रामेबाज सियासत कर रहे हैं, कभी खुद पर स्याही फेंकवाते हैं तो कभी खुद को थप्पड़ मरवाते हैं लेकिन दिल्ली की जनता को सब पता है, सब देख रही है।  हंसराज हंस ने कहा कि देश में “वन नेशन, वन एजुकेशन” का विधान होना चाहिए तभी सभी वर्ग के लोगों को समान शिक्षा मिलेगी। दिल्ली की सरकार ने कभी भी सफाईकर्मियों के लिए नहीं सोचा, दिल्ली सरकार सफाईकर्मियों को मजबूर करती हैं बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में उतरने के लिए ऐसे में मजदूरों की मृत्यु पर उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।  हंसराज ने कहा कि 70 साल में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए वाल्मीकि समाज में से मुझे टिकट मिला और सबसे बड़े अंतर के साथ मैंने चुनाव भी जीता लेकिन जीतने के लिए हर समाज के साथ की जरूरत होती है।
संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहिए और प्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने समाज के हर वर्ग तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है, उसे हमें मिलकर पूरा करना है. दिल्ली सरकार केंद्र की कई योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने देती हैं क्योंकि केजरीवाल को पता है कि उनकी पोल खुल जाएगी और लोग उन्हें वोट नहीं देंगे।

दिल्ली अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष  मोहन लाल गिहारा ने वाल्मीकि समाज के उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चलना है एवं दिल्ली की सभी सुरक्षित सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *