प्यार के अंधेपन ने तोड़ा रिश्तों का बंधन, मामी-भांजे ने मिलकर किया पति का कत्ल
दिल्ली/कानपुर। प्यार जब हद से गुजर जाए तो इंसान सही-गलत भूल जाता है। कानपुर के सचेंडी इलाके में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 40 साल की मामी लक्ष्मी अपने 25 साल के भांजे अमित के प्यार में इस कदर डूबी कि उसने पति शिवबीर (45) को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। दोनों ने मिलकर दस महीने पहले पति की हत्या कर दी और लाश को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया।
लाश जल्दी गल जाए इसके लिए उसमें नमक तक डाल दिया गया। कुछ समय बाद कुत्ते अस्थियां बाहर निकाल लाए तो दोनों ने हड्डियां बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दीं।
पति की गुमशुदगी की शिकायत सास सावित्री देवी ने मई 2025 में दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि लक्ष्मी और अमित के बीच अवैध संबंध थे। पूछताछ में अमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
