ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन का 66वां स्थापना दिवस जयपुर में धूमधाम से मनाया गया
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. बैरवा ने कहा – “आज एसोसिएशन ट्रेड यूनियनों से किसी भी तरह कम नहीं”
Amar sandesh दिल्ली/जयपुर।ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन का 66वां स्थापना दिवस आज उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर स्थित एसोसिएशन के PREM कार्यालय में बड़ी उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ोनल अध्यक्ष टी. आर. मीना ने की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी भी मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत एसोसिएशन के संस्थापक बी. आर. घेरा को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। सहायक सचिव सुश्री पार्वती वर्मा ने संस्थापक के जीवन संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका त्याग और परिश्रम ही इस संगठन की नींव है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. बैरवा ने एसोसिएशन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज यह संगठन किसी भी दृष्टि से ट्रेड यूनियनों से कम नहीं है। पहले PREM ग्रुप और SBF कमेटी में केवल ट्रेड यूनियनों की भागीदारी होती थी, लेकिन अब एसोसिएशन को भी समान प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है। इसके चलते संगठन की सुविधाओं और प्रभाव दोनों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।
कार्यक्रम को रामस्वरूप जाटव, रेवती शरण, एल. एन. मीना, श्रीमती अनिता वर्मा, राजू लाल बैरवा और मुरारी लाल मीना ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने संगठन की एकजुटता और सामाजिक समर्पण की भावना पर जोर दिया।
समारोह का समापन ज़ोनल अध्यक्ष श्री टी. आर. मीना द्वारा सदस्यों को फल वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर पूरा माहौल सामूहिक एकता, उत्साह और संगठनात्मक गर्व से परिपूर्ण रहा।

