उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

जोधा फिल्म्स् द्वारा निर्मित उत्तराखंड की आंचलिक फिल्म ‘घंगतोल’ के टीजर और गीत हुए रिलीज

सी एम पपनैं

 

Amar sandesh नई दिल्ली। जोधा फिल्म्स् दिल्ली के बैनर पर निर्मित उत्तराखंड की आंचलिक फिल्म ‘घंगतोल’ का टीजर और गीतों को एक भव्य अंदाज में नई दिल्ली के आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन सभागार में मुख्य अतिथि दिल्ली विधासभा उपाध्यक्ष व विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री पूरन चंद्र नैलवाल, भारतीय उद्योग जगत से जुड़े सुप्रसिद्ध उद्यमी टी सी उप्रेती व नरेंद्र लडवाल तथा अन्य अतिथियों में प्रमुख मनवर सिंह रावत, डॉ. हरि सुमन बिष्ट, बृजमोहन उप्रेती, डॉ. शरद चंद्र जोशी, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रोफेसर पवन मैठानी, महावीर सिंह राना तथा निर्मित फिल्म निर्माता संजय जोशी व सुनील धर, फिल्म निर्देशिका सुशीला रावत तथा संगीत निर्देशक राजेंद्र चौहान इत्यादि इत्यादि के कर कमलों दीप प्रज्वलित कर व विवेक नौटियाल द्वारा कोरियोग्राफ की गई देव स्तुति ‘जय भोला’ का प्रस्तुतीकरण उत्तराखंड की जागर नृत्य शैली में सभागार में उपस्थित अपार श्रोताओं के मध्य मंचित कर रिलीज किया गया।

आंचलिक फिल्म ‘घंगतोल’ के टीजर व गीतों को भव्य अंदाज में रिलीज करने के उपरांत जोधा फिल्म निर्माताओं द्वारा मंचासीन सभी मुख्य, विशिष्ट व अन्य अतिथियों तथा फिल्म निर्देशिका सुशीला रावत का तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य शाल ओढ़ा कर, आंचलिक टोपी पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

आयोजन के इस अवसर पर फिल्म निर्देशिका सुशीला रावत द्वारा सभी अतिथियों व दर्शकों का अभिवादन करते हुए निर्मित फिल्म के बावत अनेकों जानकारियों से अवगत कराया गया। कहा गया, निर्मित की गई आंचलिक फिल्म ‘घंगतोल’ एक बेहतरीन, पारिवारिक व शिक्षाप्रद फिल्म है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। अवगत कराया गया, निर्मित फिल्म बहुत बड़ी कास्ट से सुसज्जित फिल्म है, छह माह के बच्चे से लेकर अस्सी वर्ष तक के लगभग सौ कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्म में अभिनय किया है। सुशीला रावत द्वारा अवगत कराया गया, फिल्म का फिल्मांकन उत्तराखंड पर्वतीय अंचल के सुदूर उत्तरकाशी भटवाड़ी के ऊपरी रैथल गांव की रमणीक और प्रकृति की अपार सुंदरता से ओतप्रोत वादी में कलाकारों के द्वारा दिए गए अति अनुशासन के साथ पूर्ण की गई है।

फिल्म प्रोमो रिलीज के इस भव्य अवसर पर फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी तकनीकी टीम तथा कलाकारों का परिचय बज रही अपार तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य फिल्म निर्देशिका सुशीला रावत द्वारा प्रभावी अंदाज में कराया गया। सभी तकनीशियनों व कलाकारों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ फिल्म यूनिट से जुड़ी पूरी टीम की उपस्थिति में आंचलिक फिल्म ‘घंगतोल’ के अनेकों आकर्षक पोस्टर भी रिलीज किए गए। आयोजन के इस भव्य अवसर पर दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट द्वारा जोधा फिल्म्स यूनिट की पूरी टीम को बधाई दी गई। कहा गया, निर्मित फिल्म में फिल्माई गई प्रेरणादाई बातों से हर उत्तराखंडी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उत्तराखंड समाज के लोग जब अच्छा काम करते हैं तो उन्हें स्वयं को बहुत अच्छा लगता है। कहा गया, वे फिल्म प्रोमो में व्यस्थता के कारणवश आने में कंफ्यूज थे लेकिन यहां फिल्म का टीजर देख, आप सब कलाकारों व प्रबुद्ध जनों से मिल कर लगा अगर नहीं आता तो बहुत कुछ मिस करता। अब सोच रहा हूं यहां अपने लोगों के बीच इस आयोजन में आकर मैंने बहुत अच्छा किया कंफ्यूजन दूर हुआ। मोहन सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया, निर्मित फिल्म प्रेरणादाई है, ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं, फिल्म अच्छी बनी है। फिल्म निर्माता संजय जोशी को बधाई देते हुए व सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली महानगर में उत्तराखंड के प्रवासी राजनैतिक नेताओं में प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी व प्रभावी भाव की सोच रखने वाले राजनीतिज्ञ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा अपना संबोधन समाप्त किया गया।

फिल्म निर्माता संजय जोशी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित आंचलिक फिल्म प्रेमियों व दर्शकों की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त कर अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली एनसीआर के ग्यारह सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही फिल्म को भरपूर प्यार देकर देखने व फिल्म से मिली प्रेरणा को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया गया, सभागार में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। आयोजित फिल्म प्रोमो रिलीज का मंच संचालन हेम पंत व मंजू बहुगुणा द्वारा किया गया।

निर्मित आंचलिक फिल्म मुख्य कलाकारों में जितेन बिष्ट, पदमेंद्र रावत, कुलदीप असवाल, सुशील पुरोहित, विकास खत्री, खुशहाल सिंह बिष्ट, पीताम्बर चौहान, अजय सिंह बिष्ट, डॉ. दिनेश शर्मा, राकेश धस्माना, डाॅ सतीश कालेश्वरी, गणेश रौतेला, राजेश नौगाई, अखिलेश भट्ट, हरेंद्र सिंह रावत, उमेश बन्दूनी, रमेश परदेसी, चंद्र मोहन पपनै, खुशहाल सिंह रावत, चंदन डांगी इत्यादि। महिला कलाकारों में सुशीला रावत, सृष्टि रावत, प्रज्ञा रावत, किरन लखेड़ा, भावना नेगी, सुमन काला, संगीता बिष्ट, अंजू भंडारी, नीलम रावत, ममता कर्नाटक, अनीता सनवाल, नीलम मधवाल, बबली अधिकारी, वैभवी, मुस्कान भण्डारी इत्यादि तथा बाल कलाकारों में एकाग्र कालेश्वरी, दक्ष भंडारी व यश सजवाण प्रमुख हैं।

निर्मित फिल्म के गीत राजा बिष्ट, सुशीला रावत, डॉ. सतीश कालेश्वरी व शिवानंद नौटियाल द्वारा लिखे गए हैं। उक्त गीतों को स्वर गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, कल्पना चौहान, रोहित चौहान, अनुराधा निराला, प्रतिक्षा बमराड़ा व विवेक नौटियाल द्वारा दिए गए हैं। दिल्ली प्रवासी देवकी रावत व उनके सानिध्य में कार्यरत बीस महिला कलाकारों के दल द्वारा संजोए गए थड्या नृत्य का भी फिल्मांकन जोधा फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म में किया गया है।

सभागार में उपस्थित रहे श्रोताओं की राय में फिल्म के प्रोमो ने उन्हें प्रभावित किया है, गीत अच्छे लगे हैं। फिल्म सफलता की सभी श्रोताओं द्वारा भरपूर कामना की गई है।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *