कारोबारगोवादिल्लीराष्ट्रीय

भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 में एचपीसीएल की सशक्त भागीदारी

जनशक्ति, नवाचार और ऊर्जा-सुरक्षा के संकल्प के साथ एचपीसीएल की मौजूदगी

 

Amar sandesh दिल्ली/गोवा | भारत ऊर्जा सप्ताह 2026हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के पहले दिन प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। ऊर्जा क्षेत्र के इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर एचपीसीएल ने अपने पवेलियन के माध्यम से कंपनी की कार्यसंस्कृति, नवाचार क्षमता और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के पहले दिन एचपीसीएल की टीम (HPites) ने पवेलियन में आयोजित विभिन्न संवादों, बैठक सत्रों और विचार-विमर्श कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे तकनीकी विकास, परिचालन उत्कृष्टता और भविष्य की रणनीतियों को प्रस्तुत किया।

“Driven by People. United by Purpose.” की भावना के अनुरूप एचपीसीएल ने यह संदेश दिया कि कंपनी की सबसे बड़ी ताकत उसकी मानव संसाधन क्षमता, टीमवर्क और साझा उद्देश्य है, जो भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं को सुरक्षित, सुलभ और सतत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी सहित पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार से जुड़े प्रतिनिधियों तथा ऊर्जा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

एचपीसीएल पवेलियन भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के दौरान उद्योग जगत, नीति-निर्माताओं और आगंतुकों के बीच संवाद और सहयोग का महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है।

एचपीसीएल पवेलियन स्टॉल संख्या 4C12आगंतुकों के लिए खुला है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *