Post Views: 0
Amar sandesh नई दिल्ली | देश की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को कॉर्पोरेट संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा आठ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान 13 से 15 दिसंबर, 2025 तक देहरादून में आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदान किए गए।
यह उपलब्धि कॉर्पोरेट संचार के क्षेत्र में सेल के नवोन्मेषी दृष्टिकोण, अत्याधुनिक तकनीकों के प्रभावी उपयोग तथा राष्ट्रीय विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। पीआरसीआई द्वारा दिए गए ये पुरस्कार सेल की बहुआयामी और सशक्त संचार रणनीति का प्रमाण हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल प्लेटफॉर्म और रचनात्मक अभियानों का प्रभावशाली समावेश किया गया है।
सेल को जनसंपर्क अभियान में एआई के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के लिए एआई-संचालित न्यूज़ बुलेटिन “एआई सेल ट्रैक”, महिला विश्व कप-2025 के दौरान एआई आधारित प्रभावशाली विज्ञापन अभियान, उपयोगकर्ता अनुभव और सूचना की सुलभता के लिए कॉर्पोरेट वेबसाइट, ‘इंडिया स्टील–2025’ में उत्कृष्ट इवेंट मैनेजमेंट, रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने वाले प्रभावी संचार, इन-हाउस निर्मित ऑडियो-विजुअल ई-न्यूज़लेटर ‘सेलट्रैक’, कर्मचारियों को उभरती तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित ‘AI & U’ आंतरिक संचार अभियान तथा कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट 2023-24 के रचनात्मक डिजाइन और प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर टीम को बधाई देते हुए सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ प्रभावी जुड़ाव के लिए उद्देश्य की स्पष्टता, संगठनात्मक मूल्यों के साथ मजबूत तालमेल और रणनीतिक प्राथमिकताओं की गहरी समझ आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आंतरिक और बाहरी संचार प्रक्रियाओं में एआई-संचालित उपकरणों का एकीकरण न केवल उन्नत तकनीक को अपनाने का प्रतीक है, बल्कि सेल के विजन को प्रभावशाली संचार में रूपांतरित करने की सामूहिक क्षमता को भी दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अत्याधुनिक नवाचारों का लाभ उठाकर संचार के मानकों को और सुदृढ़ किया जाए, नए मानक स्थापित किए जाएं और पेशेवर संचार के उच्चतम स्तर को बनाए रखा जाए, जिससे सेल की दीर्घकालिक वृद्धि और सफलता में सार्थक योगदान सुनिश्चित हो सके।
ये सम्मान सेल के संचार प्रयासों की गुणवत्ता, नवाचार और निरंतर प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का महत्वपूर्ण प्रमाण
Like this:
Like Loading...
Related