दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोरोना काल में जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री सासद प्रदीप टम्टा के हाथों

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम (एनएसएफडीसी) के सौजन्य से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग विकास एवं वित्त निगम (एनबीसीएफडीसी) द्वारा प्रायोजित कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क, साबुन तथा सैनिटरी पैड्स इत्यादि का वितरण महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा रेनी वेल 4, यमुना खादर, खेलगांव (अक्षरधाम) के समीप किया गया। इस मौके पर बटरफ्लाई एडुफील्ड, सिकंदराबाद द्वारा प्रायिजित फेस शील्ड भी बांटे गए। इन सभी जरूरी चीजों का वितरण राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के हाथों द्वारा किया गया।

एनएसएफडीसी द्वारा प्रायोजित राशन किट तथा एनबीसीएफडीसी द्वारा प्रायोजित सैनेटरी पैड्स, मास्क तथा साबुन का वितरण रेनी वेल 4, यमुना खादर, खेलगांव के समीप के 117 जरूरतमंदों को किया गया।

उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जरूरतमंद परिवारों को अपने हाथों से सामग्री वितरित की। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष, वित्त तथा पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी डीएस सजवाण तथा स्थानीय समाजसेवी देव तथा पी मौर्य भी उपस्थित थे।

तीसरे चरण के इस वितरण कार्यक्रम को मिलाकर अब तक एनएसएफडीसी द्वारा प्रायोजित कुल 750 राशन किट में से 462 राशन किट बांटे जा चुके हैं।

तीन चरणों में एनबीसीएफडीसी द्वारा प्रायोजित कुल 6268 सैनिटरी पैड्स, 1848 साबुन की टिकिया तथा 924 मास्क का वितरण किया जा चुका है।

इस अवसर पर बटरफ्लाई एडुफील्ड, सिकंदराबाद द्वारा प्रायोजित 145 फेस शील्ड भी यमुना खादर के स्वयंसेवकों और निवासियों को बांटे गए। ज्ञात हो कि अब तक कुल 490 फेस शील्ड जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *