विनोद नगर में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए
दिल्ली।कोरोना काल से अपनी सेवा दे रहा है महावीर इंटरनेशनल दिल्ली जरूरतमंदों की मदद के लिए रात दिन काम कर रहा है इसी के मद्देनजर कल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC) द्वारा प्रायोजित 30 राशन किटों का वितरण कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों, विकलांगों इत्यादि जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को बदरीनाथ मंदिर प्रांगण, पश्चिमी विनोद नगर, दिल्ली में किया गया। तकरीबन 16 किलो के प्रत्येक राशन किट में 5-5 किलो आटा और चावल के अतिरिक्त 2 किलो दाल, वनस्पति तेल, नमक, मसालों के 600 ग्राम के तीन पैकेट, 7 साबुन की टिकिया, 14 सैनिटरी पैड्स, 2 मास्क इत्यादि रखे गए हैं।
NBCFDC के अधिकारी श्री नरेश कुमार तथा बंशराज नाविक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। मंडावली, दिल्ली की पार्षद गीता रावत, सर्वश्री वीएन शर्मा-पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त, बीएन ढोंढियाल-पूर्व सहायक आयकर आयुक्त, प्रमुख समाजसेवी डीएस सजवाण भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के एक सदस्य द्वारा गुप्तदान में दिए गए 3000 कंबलों में से 30 कंबल भी जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इसी के साथ अब तक कुल 421 कंबल गरीब लोगों, रेहड़ी-पटरी वालों, विकलांगों, कूड़ा बीनने वालों, फुटपाथ में रहने वाले बेघरों, और कोविड से बेरोजगार हुए लोगों के बीच बांटे जा चुके हैं। बता दें कि NBCFDC हंगर रिलीफ प्रोग्राम (Hunger Relief Programme) और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोविड काल के दौरान मई 2020 से सहायता कर रहा है।
महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष-वित्त, वीएन शर्मा के अनुसार निकट भविष्य में 2250 कंबल उत्तराखंड में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे (बीपीएल) और अंत्योदय योजना के तहत जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किए गये।